रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के चचेरे भाई और एक्टर आदर जैन (Aadar Jain) की अलेखा आडवाणी (Alekha Advani ) के साथ हाल ही में शादी हुई है. शादी के बाद से ही एक विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, आदर जैन अपनी शादी से पहले तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ रिश्ते में थे और इसी बीच एक्टर ने अपने बीते रिश्तों को टाइम पास बताया है. हालांकि तारा सुतारिया ने इस मामले में कोई भी बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी मां ने आदर पर इनडायरेक्ट तौर पर ताना मारा है. वहीं, अब आदर ने भी इसको लेकर जवाब दिया है. 

दरअसल, आदर ने हाल ही में एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अलेखा के साथ अपनी शादी का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें कपल की शाद से पहले का सेलिब्रेशन और शादी के बाद की पार्टी की झलक दिखाई गई है. उन्होंने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '' सिर्फ तुम और मैं बेबी, और कुछ मायने नहीं रखता, अभी हमेशा और हमेशा के लिए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aadar Jain (@aadarjain)

यह भी पढ़ें- '4 साल तक Timepass किया', Tara Sutaria के एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन ने सरेआम कही ऐसी बात, लोगों ने लगा दी क्लास

टीना सुतारिया ने पोस्ट में मारा ताना

तारा की मां टीना सुतारिया के एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने के एक बाद एक्टर की पोस्ट आई थी, जिसमें आदर के टाइम पास वाले कमेंट को लेकर बात की गई थी. हालांकि टीना सुतारिया ने सीधे तौर पर किसी को टैग नहीं किया, लेकिन उनकी पोस्ट की टाइमिंग से अटकलें तेज हो गई और लोगों का मानना है कि यह आदर के हालिया टाइम पास कमेंट के बारे में है. उनकी पोस्ट में रिश्तों में सम्मान के महत्व पर भी जोर दिया गया और महिलाओं से अपमान होने पर, खुद के लिए खड़े होने की रिक्वेस्ट की. 

इस पोस्ट में टीना ने लिखा, '' अगर आपका बॉयफ्रेंड/हसबैंड कभी भी आपसे कुछ गलत या अपमानजनक कहता है तो उसे इसे एक कागज के टुकड़े पर लिखने, अपनी कार में बैठने, ड्राइव करने और इसे अपनी मां को देने या बस अपनी बेटी को सौंपने के लिए कहें. अगर वह यह बात अपनी मां से नहीं कह सकता या नहीं चाहता कि कोई दूसरा आदमी यह बात उसकी बेटी से कहे, तो उसे यह बात आपसे नहीं कहनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- एक दूजे के हुए आदर जैन और अलेखा आडवाणी, लिपलॉक करते हुए सामने आई फोटो

आदर ने पिछले रिश्तों को बताया था टाइमपास

बता दें कि इससे पहले आदर ने अलेखा के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए खुलासा किया था कि उसके मन में उसके लिए 20 साल से फीलिंग हैं. उन्होंने मजाक में तारा सुतारिया के साथ 4 साल रोमांस और अपने पिछले रिश्तों को टाइम पास कहा. आदर ने कहा, '' मैंने हमेशा उससे प्यार किया है, मैंने चार साल तक टाइमपास किया है, लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं बेबी. दिलचस्प बात यह है कि तारा और अलेखा कभी करीबी दोस्त हुआ करती थीं. हालांकि हालिया ड्रामे के बाद भी वह अभी भी इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करती हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aadar Jain take indirect dig at Tara Sutaria's mother's cryptic post on his timepass Comment
Short Title
Aadar Jain ने मारा Tara Sutaria की मां के क्रिप्टिक पोस्ट पर ताना? टाइम पास वाली
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tara Sutaria, Tina Sutaria, Aadar jain-Alekha Advani
Caption

Tara Sutaria, Tina Sutaria, Aadar jain-Alekha Advani

Date updated
Date published
Home Title

Aadar Jain ने मारा Tara Sutaria की मां के क्रिप्टिक पोस्ट पर ताना? टाइम पास वाली बात पर दिया ये जवाब

Word Count
557
Author Type
Author