हिंदी सिनेमा में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जो कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद भी इंडस्ट्री से गायब हो गए हैं. आज हम बात करेंगे 90 के दशक की इस हसीना के बारे में जो कई बार लाइमलाइट में रहीं. कभी अपनी बोल्ड फोटोशूट को लेकर तो कभी अपने रिलेशनशिप के चलते. ये एक्ट्रेस हर सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं फिर चाहे वो सलमान खान (Salman Khan) हो या अक्षय कुमार (Akshay Kumar) या फिर धर्मेंद्र (Dharmendra). वो कोई और नहीं बल्कि शीबा (Sheeba Akashdeep Sabir) हैं.
शीबा ने अभिनय की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और 1991 में आई अपनी फिल्म 'ये आग कब बुझेगी' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. फिर साल 1992 में आई फिल्म सूर्यवंशी में वो सलमान की हीरोइन बनीं. शीबा और सलमान की ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. शीबा ने प्यार का साया, मिस्टर बॉन्ड, बारिश, आसमान से गिरा, हम हैं कमाल के, तीसरा कौन जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार 2023 में आई हिट फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी में मोना सेन के किरदार में देखा गया था.
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शीबा ने कैमियो किरदार किया था. फिल्म में एक सीन था जिसमें धर्मेंद्र ने उनको किस किया था. उस दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो एक फनी सीन था उनके लिए. शीबा ने कहा था कि धर्मेंद्र जी आज भी बहुत अच्छे दिखते हैं.
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड ने की जुल्म की इंतहा, पूरी इंडस्ट्री ने कर लिया किनारा, फिर Aishwarya Rai बनीं इस एक्ट्रेस का सहारा
फेमस फिल्म निर्माता से की शादी
1996 में शीबा ने फिल्ममेकर आकाशदीप साबिर से शादी की थी. एक्ट्रेस उनके डायरेक्शन में बनी फिल्में घाट और मिस 420 में नजर आ चुकी हैं. आकाशदीप को आलिया भट्टी की फिल्म जिगरा में देखा गया था. शीबा के दो बेटे हैं.
ये भी पढ़ें: PCO पर रोज कमाता था 10 रुपये, वेटर से लेकर डिलीवरी बॉय का किया काम, इस एक्टर की स्ट्रगल स्टोरी करेगी इंस्पायर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sheeba Akashdeep Sabir
90s की ये एक्ट्रेस बनी Salman Khan की 'पत्नी', धर्मेंद्र संग Kiss सीन से मचा चुकी हैं सनसनी