90 के दशक की कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया. उन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) जिन्होंने अपने 10 साल के करियर में कई हिट फिल्में दी. उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया पर 2002 में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. इसके बाद वो किसी फिल्म में दिखाई नहीं दीं. हाल ही में एक्ट्रेस 25 साल बाद भारत लौटीं और उन्होंने अपने बारे में कई बड़े खुलासे किए.
ममता कुलकर्णी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वो भारत वापस आ गई हैं. 25 साल बाद वो मुंबई लौटी हैं. वहीं उन्होंने CNN-News18 से खास बातचीत की कई खुलासे किए. एक्ट्रेस ने अपने और विक्की गोस्वामी के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. ममता ने कहा कि विक्की उनके पति नहीं हैं और वो सिंगल हैं.
एक्ट्रेस ने कहा 'मैंने विक्की से शादी नहीं की है, वह मेरे पति नहीं हैं. मैं अभी भी सिंगल हूं. मैंने किसी से शादी नहीं की है. विक्की और मेरा रिश्ता पहले भी रहा है, लेकिन मैंने उसे 4 साल पहले ब्लॉक कर दिया था. विक्की एक अच्छा इंसान है, उसका दिल अच्छा है.'
ये भी पढ़ें: 90 की वो एक्ट्रेस जिसने बॉक्स ऑफिस पर किया राज, इंडस्ट्री छोड़ बनी संन्यासिनी, अब 25 साल बाद लौटीं भारत
एक्टेस ने इस इंटरव्यू में आगे कहा 'फिल्म इंडस्ट्री से हर कोई उससे मिलने आता था, इसलिए मैं भी उससे मिलने गई लेकिन मैं फिल्म इंडस्ट्री से विक्की से मिलने वाली आखिरी शख्स भी थी. जब मुझे उसकी सच्चाई पता चली, तो मैंने उसे छोड़ दिया. वो मेरा अतीत है. मैंने उसे छोड़ दिया है.'
2000 करोड़ के ड्रग्स मामले में आया था नाम
बता दें कि ममता ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो 2000 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी से जुड़े एक कानूनी मामले में फंसी हुई थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में महाराष्ट्र के ठाणे में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता के खिलाफ इस एफआईआर को रद्द कर दिया है. ममता पर आरोप लगाया था कि उन्होंने केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग ग्रुप से बात की थी और इस मीटिंग में उनके साथ विक्की गोस्वामी और बाकी आरोपी भी मौजूद थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2000 करोड़ के ड्रग्स मामले में फंसी थी ये 90's की एक्ट्रेस, स्मगलर संग शादी पर अब तोड़ी चुप्पी