डीएनए हिंदी: 67th Filmfare Awards: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने मुंबई में 67वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में अपनी क्रिकेट ड्रामा 83 के लिए लीड रोल (मेल) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, जबकि मिमी (Mimi) के लिए कृति सैनन (Kriti Sanon) ने लीड रोल (फीमेल) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. रणवीर सिंह ने मंगलवार रात अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padhukone) के साथ 'ब्लैक लेडी' हासिल करने के लिए मंच साझा किया. फिल्मफेयर से पहले, रणवीर को द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2022 में 83 में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया था. कबीर खान (Kabir Khan) की तरफ से डायरेक्ट की गई 83, भारत की ऐतिहासिक 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं.
वहीं कृति सैनन की बात करें तो, उन्हें मिमी में उनके बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया, यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी. मिमी में कृति ने एक सरोगेट मां की भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. इससे पहले मई 2022 में कृति ने अपने करियर का पहला बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता. कृति सैनन ने अबू धाबी में 22वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया.
ये भी पढ़ें - सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' की झोली में गिरे कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट
यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट -
- बेस्ट एक्टर: 83 के लिए रणवीर सिंह
- बेस्ट एक्ट्रेस: मिमि के लिए कृति सनोन
- बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स च्वाइस): सरदार उधम के लिए विक्की कौशल
- बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स च्वाइस): विद्या बालन शेरनी के लिए
- बेस्ट डायरेक्टर: विष्णुवर्धन शेरशाह के लिए
- बेस्ट फिल्म (लोकप्रिय श्रेणी): शेरशाह
- बेस्ट फिल्म (क्रिटिस्क च्वाइस): सरदार उधम
- बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल: मिमी के लिए पंकज त्रिपाठी
- बेस्ट एक्ट्रेस इन सोपोर्टिंग रोल: मिमी के लिए साईं तम्हंकर
- बेस्ट स्टोरी: अभिषेक कपूर, सुप्रतीक सेन और तुषार परांजपे (चंडीगढ़ करे आशिकी)
- बेस्ट डायलॉगः संदीप और पिंकी फरार के लिए दिबाकर बनर्जी और वरुण ग्रोवर
- बेस्ट स्क्रिप्ट: सरदार उधम के लिए शुभेंदु भट्टाचार्य और रितेश शाह
- बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी: चंडीगढ़ करे आशिकी
- बेस्ट डेब्यू मेल: अहान भट्ट 99 सॉन्ग्स के लिए
- बेस्ट डेब्यू फीमेल: बंटी और बबली 2 के लिए शरवारी वाघ
- बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: सीमा पाहवा 'रामप्रसाद की तेरहवीं' के लिए
- बेस्ट म्यूजिक एल्बम: तनिष्क बागची, बी प्राक, जानी, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, विक्रम मोंट्रोस शेरशाह के लिए
- बेस्ट सॉन्ग: कौसर मुनीर 'लहर दो' फिल्म 83 के लिए
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): मन भरया 2.0 (शेरशाह) के लिए बी प्राक
- बेस्ट पार्श्व गायिका (महिला): असीस कौर को रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए
- बेस्ट एक्शन: शेरशाह (स्टीफन रिक्टर और सुनील रोड्रिग्स)
- बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: सरदार उधम (शांतनु मोइत्रा)
ये भी पढ़ें - Kiara-Sidharth ने फैंस को दिया जबरदस्त सरप्राइज, पूरी की ये ख्वाहिश
- बेस्ट ड्रेस: सरदार उधम (वीरा कपूर)
- बेस्ट एडिटिंग: शेरशाह (ए श्रीकर प्रसाद)
- बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन: सरदार उधम (मानसी ध्रुव मेहता, दिमित्री मलिच)
- बेस्ट साउंड डिज़ाइन: सरदार उधम (दीपांकर चाकी और निहार रंजन सामल)
- बेस्ट वीएफएक्स: सरदार उधम (सुपर्ब/बोजप मेन रोड पोस्ट न्यू वीएफएक्सवाला एडिट एफएक्स स्टूडियो)
- लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: सुभाष घई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ranveer Singh बने बेस्ट एक्टर, Kriti Sanon को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब, यहां देखें अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट