बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) 49 साल की हो चुकी हैं. हालांकि वो आज भी सिंगल हैं. फैंस काफी समय से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में खुद बता दिया है कि उनकी शादी के क्या प्लान हैं. अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान फैंस और फॉलोअर्स के साथ बातचीत में सुष्मिता ने शादी पर अपने प्लान शेयर किए. उन्होंने कहा वो शादी तो करना चाहती हैं, लेकिन कोई सही जीवनसाथी मिलना चाहिए.

सुष्मिता सेन ने जब इंस्टा पर लाइव सेशन के दौरान अपने फैंस से बातचीत की. तो इस दौरान एक फैन ने उनसे उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा. इस पर एक्ट्रेस ने कहा 'मैं शादी करना चाहती हूं. मिलना चाहिए न कोई शादी करने लायक. ऐसे थोड़े होती है शादी. कहते हैं न, बहुत रोमांटिक तरीके से तो दिल का रिश्ता होता है, दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए न, शादी भी कर लेंगे.'

बता दें कि महीनों पहले सुष्मिता सेन अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं. एक्ट्रेस ने ढाई साल तक मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल को डेट किया. फिर अपने ब्रेकअप के ऐलान से सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि तब भी कपल कई मौकों पर साथ नजर आया. कई बार रोहमन को सुष्मिता सेन के साथ देखा गया. लोगों को लगा कि शायद उनका फिर से पैचअप हो गया. हालांकि कपल ने खुलकर इसपर कुछ नहीं कहा और एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया.

ये भी पढ़ें: 49 की उम्र में भी कुंवारी है ये हसीना, कई अफेयर्स के बाद भी नहीं की शादी

फिल्मों में अब नहीं हैं इतनी एक्टिव
1994 में मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. साल 1996 में आई फिल्म दस्तक से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की. इसके बाद वो 1997 की तमिल फिल्म रतचगन में नागार्जुन के साथ दिखाई दीं. फिल्म वो जोर, बिवी नंबर 1, सिर्फ तुम, हिंदुस्तान की कसम, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, बस इतना सा ख्वाब है. आंखे, तुमको ना भूल पाएंगे. मैं हूं ना, जैसी कई फिल्मों में दिखीं. 

आखिरी बार एक्ट्रेस को वेब शो आर्या 3 और ताली में देखा गया था जिसमें एक्ट्रेस को देख फैंस काफी एक्साइटेड थे. फैंस उन्हें और भी फिल्मों या सीरीज में देखने के लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें: Zeenat Aman से लेकर Sonali Bendre तक, बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं पर लट्टू थे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
49 years old sushmita sen wants to get married after breakup with boyfriend rohman shawl opens about wedding plans
Short Title
49 की उम्र में दुल्हन बनेगी ये हसीना
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sushmita Sen
Caption

Sushmita Sen

Date updated
Date published
Home Title

49 की उम्र में दुल्हनिया बनना चाहती है ये हसीना! बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप के बाद अब जताई शादी की इच्छा 

Word Count
438
Author Type
Author