अदाकारा ने बहुत कम समय में अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरत एक्सप्रेशन के चलते लाखों की भीड़ में एक अलग नाम कमाया है. यही वजह है कि श्वेता महारा इन दिनों एक बाद एक हिट प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. इसी कड़ी में अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर हाल ही में श्वेता ने एक बेडरूम सीन का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए बेडरूम सीन करना आसान नहीं था.
Slide Photos
Image
Caption
श्वेता महारा भोजपुरी के अलावा हरियाणा और पंजाब की इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं. अदाकारा खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक के साथ म्यूजिक म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अब वे अब जल्द ही अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसी फिल्म के एक सीन को लेकर श्वेता ने अपना एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर किया है.
Image
Caption
मामले को लेकर श्वेता महारा ने कहा, 'मैंने अरविंद अकेला कल्लू के साथ एक फिल्म शूट की है. इस फिल्म में हम दोनों को एक बेडरूम सीन फिल्माना था. सीन की शुरुआत में हमें नार्मल बेड पर लेटना था और फिर खड़े होकर रोना और ड्रामा करना था. वहीं, इस सीन में मेरी ड्रेस भी थोड़ी निकली होती है और इसे भी मुझे ठीक करना था. शूट चालू था, तभी मैंने देखा कि वहां बहुत सारे गांव वाले इकट्ठा हो गए और हमारा वीडियो बनाने लगे.'
Image
Caption
श्वेता महारा ने बताया, 'उस समय वहां इतनी भीड़ को देखकर मैं बहुत अनकंफर्टेबल हो गई थी. पहले थोड़ा डर भी लगा लेकिन फिर मैंने हिम्मत करकर साफ-साफ कह दिया कि अगर ये लोग वीडियो बना लेंगे तो फिर मूवी में क्या देखेंगे?'
Image
Caption
फिल्मों को लेकर अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए श्वेता महारा कहती हैं, 'मुझे बस बेड सीन्स करने में थोड़ी दिक्कत होती है. बाकी सीन को तो मैं काफी आराम से कर लेती हूं. इसलिए मैंने अनकंफर्टेबल होकर उन सभी से बाहर निकलने के लिए कहा. साथ ही ये भी कहा कि सिर्फ जरूरी लोग ही यहां रहेंगे.'
Image
Caption
बता दें कि श्वेता महारा जल्द ही अरविंद अकेला कल्लू के साथ 'ससुरारी जिंदाबाद' में नजर आने वाली हैं. वहीं, इससे पहले भी फैंस पर्दे पर इस जोड़ी को काफी पसंद कर चुके हैं. अरविंद अकेला कल्लू और श्वेता महारा खास बॉन्ड शेयर करते हैं, यही वजह है कि फैंस दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं. ऐसे में अब हर कोई उनकी इस नई फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहा है.