अदाकारा ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्में दी हैं. पर्दे पर आम्रपाली दुबे भोजपुरी के लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हैं. इन सब के अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और यहां आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहने का एक मौका हाथ से जाने नहीं देतीं. इन कड़ी में अदाकारा ने एक बार फिर अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
लेटेस्ट वीडियो में आम्रपाली दुबे बॉलीवुड फिल्म 'कला' के 'घोड़े पे सवार' पर कमाल के एक्सप्रेशन्स देती हुई नजर आ रही हैं. बिखरे बाल, कानों में झुमके और माथे पर छोटी सी बिंदी में अदाकारा का अंदाज देख फैंस एक बार फिर उनके दीवाने बन बैठे हैं.
बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार कभी देसी छुरी बनकर तो कभी बॉल्ड बाला बनकर आम्रपाली दुबे फैंस के दिलों को धड़का चुकी हैं. एक्ट्रेस के हर अंदाज पर उनके फैंस जान छिड़ते हुए नजर आते हैं.
Image
Caption
वैसे तो एक्ट्रेस अपने अब तक के करियर में तमाम बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं लेकिन अदाकारा की जोड़ी सबसे ज्यादा एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ पसंद की जाती हैंय दोनों ने लगभग 30 फिल्मों में एक साथ काम किया है. इसके अलावा दोनों कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज में साथ नजर आ चुके हैं.
Image
Caption
फैंस ऑनसक्रीन निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत दिनेश लाल यादव की ही फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से की थी. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से दोनों की जोड़ी एक के बाद एक हिट फिल्में देती चली गई.
Image
Caption
हालांकि, बेहद कम लोग जानते होंगे कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले आम्रपाली छोटे पर्दे पर भी अपना कमाल दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने टीवी के फेमस शो 'पलकों की छांव में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. टीवी के बाद आम्रपाली ने अपनी किस्मत भोजपुरी इंडस्ट्री में आजमाई.
Image
Caption
हालांकि, एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का आम्रपाली का कोई सपना नहीं था. अदाकारा भोजपुरी सिनेमा में सबसे पढ़ी लिखी हैं. फिल्मी दुनिया में आने से पहले वे डॉक्टर बनना चाहती थी. हालांकि, वो कहते हैं ना किस्मत के आगे किसकी चलती है, आम्रपाली के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ और आज वे भोजपुरी जगत में अपने नाम का परचम लहरा रही हैं.