डीएनए हिंदी: बीते कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया और फिर देखते ही देखते वायरल हो गया. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी गर्ल आयशा (Ayesha) के डांस वीडियो की. चंद मिनटों के इस वीडियो ने आयशा को रातों-रात स्टार बना दिया था. दिवंगत सिंगर लता मेंगेशकर (Lata Mangeshkar) के गाने पर आयशा ने अपने कातिलाना डांस मूव्स से खूब तारीफ बटोरी थीं. इसके अलावा 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' का नया वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आया. आलम यह है कि ये गाना अभी तक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है लेकिन क्या आपने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' को भोजपुरी वर्जन सुना है?
जी हां, लता मेंगेशकर के गाने का भोजपुरी वर्जन भी सामने आ चुका है. इतना ही नहीं, ये गाना इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है. लेटेस्ट वर्जन में भोजपुरी धुन के साथ-साथ मजेदार रैप भी सुनने को मिल रहा है. गाने को फेसबुक के पॉपुलर चैनल 'बिहारी नंबर वन' पर रिलीज किया गया है जहां इसे अब तक 138k से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने गाने को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें- Oyee ayesha: Faizan Ansari ने 'मेरा दिल ये पुकारे' वाली लड़की से कर लिया 'निकाह', आप भी हो जाएंगे हैरान
यहां देखें मेरा दिल ये पुकारे आजा का भोजपुरी वर्जन-
है ना कमाल? बता दें कि जिस वक्त पाकिस्तानी गर्ल आयशा का इस सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड सेट हो गया. सैकड़ों लोगों ने मस्ती भरे इस गाने पर झूमते हुए एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर किए. वहीं, अब जब इसे भोजपुरी रैप के साथ शेयर किया गया है तो एक बार फिर नेटिजन्स में वही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- Oye Ayesha: 'मेरा दिल ये पुकारे' के बाद पाकिस्तानी गर्ल ने हरियाणवी गाने पर किया डांस, Video देख भड़क गए लोग
वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग इसे सुपरहिट बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जबरदस्त सॉन्ग मजा आ गया सुनके ' तो वहीं दूसरा यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं नए साल पर नया धमाका.' तीसरे ने लिखा, 'जिया हो बिहार के लाल." इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, 'गजब भैवा'.
बता दें कि यूं तो दिवंगत सिंगर के ओरिजनल गाने के कई रीमिक्स रिलीज किए गए हैं. हालांकि, इन सब में इसके भोजपुरी वर्जन को सुनने के बाद लोगों में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर छाया 'मेरा दिल ये पुकारे' का भोजपुरी वर्जन, सुनकर झूम उठेंगे