Bhojpuri Holi Songs: होली का त्योहार शुक्रवार 14 मार्च 2025 को देशभर में मनाया जाएगा. हफ्तेभर पहले से ही रंगों का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. खासकर यूपी-बिहार की होली की बात ही कुछ और होती है. यहां पर काफी धूमधाम से त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में ये त्योहार भोजपुरी गानों के बिना को बिल्कुल ही अधूरा है. हम आपके लिए भोजपुरी के 5 बेहतरीन गाने लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी होली पार्टी की प्लेलिस्ट में जरूर शामिल कर लें.
हमार बाड़े पति (Hamar Bade Pati)
खेसारी लाल यादव और भोजपुरी डांसिंग क्वीन शिल्पी राघवानी का गाना हमार बाड़े पति यूट्यूब और इंटरनेट पर धमाल मचाता है. इस में जीजा-साली के बीच प्यारी नोकझोंक देखने को मिलती है.
लहे लहे रंगब सलवरवा (Lahe Lahe Rangab Salwarwa)
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का गाना लहे लहे रंगब सलवरवा होली से पहले ही यूट्यूब पर छा जाता है. इसमें पवन सिंह और डिंपल सिंह नजर आ रहे हैं. ये गाना लोगों को काफी पसंद आता है.
सलवरवा लाले लाल (Salwarwa Lale Lal)
यूट्यूब पर तो भोजपुरी गानों ने तहलका मचाया हुआ है. पवन सिंह और एक्ट्रेस शालिनी का ये होली सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. दोनों इस गाने में जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी होली पर इस गाने को एन्जॉय कर सकते हैं.
14 के होली बा (14 Ke Holi Ba)
होली से कुछ दिन पहले ही खेसाली लाल यादव का ये गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसे कुछ ही दिनों में 16 मिलियन व्यूज मिल गए थे.
लहंगवा लस लस करता (Lahangwa Las Las Karta)
पवन सिंह का भोजपुरी गाना लहंगवा लस लस करता की होली पर धूम मची रहती है. इसे करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. ये वीडियो धमाल मचा रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bhojpuri Holi Songs
Bhojpuri Holi Songs: होली पार्टी में इन भोजपुरी गानों की रहेगी धूम, आप भी अपनी प्लेलिस्ट में कर लें शामिल