डीएनए हिंदी: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadav) को कौन नहीं जानता हैं. वह अपनी फिल्मों और बेहतरीन गानों के लिए काफी फेमस हैं. वह अक्सर ही किसी न किसी कारण चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि इन दिनों वह किसी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल,  बिहार के छपरा की एक जिला अदालत ने चेक बाउंस के मामले में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

इस खबर के बाद खेसारी लाल यादव की कभी भी गिरफ्तार होने की संभावना है. वहीं, इस संबंध में मृत्युंजय नाथ पांडे ने रसूलपुर थाने में यादव और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.कोर्ट ने इस मामले में यादव उर्फ शत्रुघ्न कुमार को जमानत दे दी थी, लेकिन अब न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु कुमार ने उनकी जमानत रद्द कर दी है और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जब महाभारत की द्रौपदी को कार से घसीटकर 20 लोगों ने रोड पर की थी पिटाई, दो बार झेला था ब्रेन हेमरेज का दर्द

साल 2019 का है यह मामला

जानकारी के मुताबिक पांडे ने जमीन का एक टुकड़ा खेसारी की पत्नी चंदा देवी को 22.07 लाख रुपये में बेचा था और इसकी रजिस्ट्री 4 जून, 2019 को एकमा निबंधन कार्यालय में हुई थी. खेसारी ने 18 लाख रुपये का चेक दिया था जिसे पांडे ने अपने बैंक खाते में जमा किया था, लेकिन 24 जून, 2019 को वह बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद जब पांडे ने खेसारी से संपर्क किया, तो उन्होंने एक और चेक दिया जो 28 जून, 2019 को हालांकि उसके बाद वह फिर से बाउंस हो गया. 

खेसारी ने ले ली थी जमानत

इसके बाद पांडे ने रसूलपुर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और 22 अगस्त, 2019 को चेक बाउंस होने के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की.  पुलिस ने बाद में 22 अगस्त 2020 को आरोप पत्र दफा 406 व 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था. अदालत ने 22 जनवरी, 2021 और 25 फरवरी, 2021 को समन जारी किया था, लेकिन खेसारी लाल यादव अदालत में पेश नहीं हुए. तब कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.  उस समय यादव ने 21 जनवरी, 2022 को अदालत में पेश होने के बाद जमानत ले ली थी.

ये भी पढ़ें- मिलिए भोजपुरी फिल्मों की Sunny Leone से, Bikini Photo Shoot ने मचाया बवाल

बढ़ीं खेसारी की मुश्किलें

वहीं, एक बार फिर से यह मामला सामने आया है, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. इस चार साल पुराने मामले में भोजपुरी सुपरस्टार की अंतरिम जमानत के आदेश को भी रद्द कर दिया गया है. ऐसे में यह मामला गंभीर होता जा रहा है, जिससे खेसारी के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav May Got Arrested Chapra District Court Issued Non Bailable Warrant
Short Title
अब जेल जाएंगे खेसारी लाल यादव? कोर्ट ने जारी कर दिया गैर जमानती वारंट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Khesari Lal Yadav
Caption

Khesari Lal Yadav

Date updated
Date published
Home Title

अब जेल जाएंगे खेसारी लाल यादव? कोर्ट ने जारी कर दिया गैर जमानती वारंट