डीएनए हिंदी: भोजपुरी सिनेमा जगत से एक खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. इंडस्ट्री के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) बीते कई दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. फैंस भी एक्टर से जुड़ी इस खबर को लेकर काफी एक्साइटिड थे. अब फैंस का ये इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया है. आपको बता दें कि आपके चहेते स्टार कल यानी गुरुवार 26 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
जी हां, भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'शादी मुबारक' से कई फोटोज वायरल होने के बाद अब एक्टर रियल लाइफ में शादी करने वाले हैं. हालांकि, असल जिंदगी में उनकी दुल्हन आम्रपाली नहीं बल्कि कोई और हैं.
यह भी पढ़ें- Amrapali Dubey ने बिना शादी के फ्लांट किया बेबी बंप, लगा बधाइयों का तांता
मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद अकेला कल्लू बनारस की रहने वाली शिवानी पांडे से शादी कर रहे हैं. दोनों के वेडिंग कार्ड की कई फोटोज इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं.
यहां देखें अरविंद अकेला कल्लू के वेडिंग कार्ड की फोटो-
गौरतलब है कि अरविंद अकेला कल्लू को लेकर अक्सर कहा जाता था कि एक्टर भोजपुरी सिनेमा से ही जुड़ी किसी अभिनेत्री से शादी करेंगे. इसी कड़ी में कई एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां भी बटोरीं. हालांकि, अरविंद अकेला कल्लू ने हमेशा से ही ऐसी खबरों को महज एक अफवाह बताया है. अब इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत साबित करते हुए एक्टर अपने परिवार द्वारा पसंद की गई लड़की को अपना हमसफर बनाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Namrata Malla की सबसे बोल्ड तस्वीरें, होश उड़ा देगा फोटोशूट
वेडिंग कार्ड पर एक्टर की होने वाली पत्नी की एक झलक भी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही कार्ड पर यह भी साफ देखा जा सकता है कि कपल बनारस के अंजली वाटिका में सात फेरे लेना वाला है. बता दें कि इससे पहले अरविंद अकेला कल्लू के बड़े भाई आशुतोष चौबे की शादी भी बनारस के इसी होटल (अंजलि वाटिका) में हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Arvind Akela Kallu: शादी के बंधन में बंधने जा रहे भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू, वायरल हुई होने वाली वाइफ की Photo