डीएनए हिंदी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akansha Dubey) की मौत की खबर से फैंस उभर नहीं पा रहे हैं. अदाकारा ने बीते 25 मार्च को वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. इस खबर के सामने आने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी. आकांक्षा के परिजनों को अपनी लाडली के यूं चले जाने से गहरा सदमा लगा है. अदाकारा की मां ने सिंगर और आकांक्षा के कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह (Samar Singh) को उनकी मौत (Akansha Dubey Suicide) का जिम्मेदार ठहराया है. इस बीच अब आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है.

क्या कहती है रिपोर्ट?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्ट्रेस के शरीर पर कुछ चोट के निशान होने की बात सामने आई है. खबरों के मुताबिक, आकांक्षा के कान के बोन के पास इंजरी है. इसके साथ ही भोजपुरी स्टार का डेथ ऑफ कॉज अपर पोजीसन में हैंगिग बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकांक्षा के शरीर पर चोट के निशान की पुष्टि होने पर मामले को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है. हालांकि, अभी विसरा रिपोर्ट आना बाकी है. 

यह भी पढ़ें- Akansha Dubey Suicide Case: सीसीटीवी फुटेज लाया नया ट्विस्ट, वीडियो में दिखा होटल के कमरे कौन आया था?

एबीपी न्यूज की एक खबर के मुताबिक, आकांक्षा दुबे की विसरा रिपोर्ट के जरिए इस बात की छानबीन भी की जा रही है कि आखिर मौत से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस को खाने में क्या दिया गया था. पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल से जांच में जुटी है. 

दूसरी ओर मामले में मुख्य आरोपी समर सिंह और संजय सिंह फरार चल रहे हैं. दोनों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस आरोपी के भागने की आशंका में लुकआउट नोटिस भी जारी करने की तैयारी कर रही है. 

यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide: मौत की रात 2 बजे हुआ था कुछ ऐसा, पूरी कहानी जानकर रूह कांप जाएगी

मां ने लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के बाद उनकी मां मधु ने समर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. मधु दुबे का आरोप है कि आकांक्षा को समर सिंह और उनके भाई ने टॉर्चर करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. समर सिंह ने उनकी बेटी से पैसे लिए थे जो लंबे समय से लौटाए नहीं थे, इसी बात पर दोनों का विवाद भी हुआ था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akanksha Dubey suicide case Post mortem report out injury marks discovered Police on lookout for Samar Singh
Short Title
Akansha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे के शरीर पर मिले चोट के निशान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आकांक्षा दुबे (Akansha Dubey)
Date updated
Date published
Home Title

Akansha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे के शरीर पर मिले चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खड़े किए कई सवाल