डीएनए हिंदी: फिल्मों में एक्शन सीन देखना भला किसे पसंद नहीं है? व्यूअर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए फिल्ममेकर्स इसके लिए काफी मेहनत भी करते हैं. हालांकि, कई बार इसके चक्कर में बड़े-बड़े हादसे तक हो जाते हैं. अब हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि भला ऐसा हो कैसे सकता है?

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला भोजपुरी फिल्म 'प्रेम जोगी' से जुड़ा है. फिल्म में मनन तिवारी (Manan Tiwari) हीरो के रोल में हैं तो वहीं, आशीष खांबे (Ashish Khange) विलेन का किरदार निभा रहे हैं. अब, हुआ यूं कि एम एम के फिल्म्स एंड प्रतिभा म्यूजिक मीडिया के बैनर तले उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग जोरो-शोरो पर थी. हाल ही में फिल्म का एक्शन सीन शूट किया जाना था. इसके लिए सेट तैयार किया गया लेकिन फिर शूट के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसे लेकर उम्मीद भी नहीं की जा सकती थी. 

यह भी पढ़ें- MMS कांड पर मशहूर एक्ट्रेस Priyanka ने तोड़ी चुप्पी, सुनाई बर्बादी की कहानी  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'प्रेम जोगी' के एक फाइटिंग सीक्वेंस को शूट करने के दौरान अभिनेता मनन तिवारी ने फिल्म के विलेन आशीष खांबे की जमकर पिटाई कर डाली. हैरानी की बात यह रही कि शूट के दौरान हुई इस पिटाई में आशीष सही मायने में बुरी तरह जख्मी हो गए. इतना ही नहीं, नौबत यहां तक आई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती तक करवाना पड़ा. खबरों की मानें तो फिलहाल आशीष का इलाज जारी है. साथ ही घटना के बाद से फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है. 

वहीं, बात अगर फिल्म की करें तो प्रेम जोगी में भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा तनुश्री के साथ मनन तिवारी लीड रोल निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा आशीष खांबे, नंदनी भारद्वाज, ग्लोरी मोहंता, विद्या सिंह, प्रियंका सोनी, आर के गोस्वामी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रिया वर्मा, महेश यादव, रीना पांडेय, बीएन तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय, राजेश तोमर और राकेश पांडे भी इसमें अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw पर हमला करने वाली Sapna Gill निरहुआ संग कर चुकी हैं धमाका, जानें भोजपुरी कनेक्शन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Actor Manan Tiwari thrashed co actor Ashish Khange during fight scene on prem jogi film sets
Short Title
फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, हीरो की पिटाई से अस्पताल पहुंचा विलेन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhojpuri फिल्म 'प्रेम जोगी' की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
Date updated
Date published
Home Title

शूटिंग के दौरान इतना जोश में आ गया हीरो, पीट-पीटकर विलेन को सच में पहुंचा दिया अस्पताल, जानें पूरी बात