पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा की इन्स्टाग्राम तस्वीर बड़ी वायरल हो रही थी. वे किसी लिली सिंह की दीवाली पार्टी में नज़र आई थीं. आप जानते हैं ये लिली सिंह कौन हैं?
सुपरवुमन लिली सिंह क्लार्क केंट की गर्लफ्रेंड नहीं हैं
ठीक समझा आपने, लिली सिंह डी सी कॉमिक्स के प्रसिद्द कार्टून चरित्र सुपरमैन क्लार्क केंट की प्रेमिका नहीं हैं. सुपरवुमन उनका यू ट्यूब हैंडल है और वे दुनिया की सबसे नामचीन यू ट्यूब स्टार्स में से एक हैं. भारतीय मूल की कैनेडियन नागरिक लिली के इस वक़्त लगभग डेढ़ करोड़ सब्सक्राइबर हैं और ख़बरों के मुताबिक 2019 में उनकी सालाना आमदनी 10.5 मिलियन डॉलर थी.
फोर्ब्स की फेवरेट
2016 में उन्हें फोर्ब्स पत्रिका द्वारा तीसरी सबसे अधिक कमाऊ यू ट्यूब स्टार माना गया था जबकि 2019 में भी उन्होंने इस प्रभावशाली लिस्ट के शीर्ष दस में जगह बनायी. फोर्ब्स पत्रिका ने उनका नाम चालीस सबसे अधिक प्रभावी कॉमेडियन की लिस्ट में भी शामिल किया है. फोर्ब्स रैंकिंग ही नहीं अवार्ड्स भी लिली की झोली में गिरते रहते हैं. उन्हें अमेरिकन फैनडॉम अवार्ड, दो टीन चॉइस अवार्ड, और एक पीपल’स चॉइस अवार्ड मिल चुका है.
भारतीय मूल की पहली एंकर या टॉक शो होस्ट
लिली भारतीय मूल की पहली एंकर या टॉक शो होस्ट हैं जिन्हें अमेरिका के नामचीन टीवी चैनल पर देर रात का कोई टॉक शो होस्ट करने का मौका मिला है. उनके टॉक शो का नाम “अ लिटिल लेट विद लिली सिंह’ है जिसका प्रीमियर 2019 में हुआ ता. लिली अपने यू ट्यूब चैनल पर लच्छेदार अंदाज़ में आम जीवन और सामजिक दकियानूसी पर सवाल उठाती हैं. इसी ने उन्हें काफ़ी अधिक प्रसिद्द कर दिया.
लिली यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर भी हैं. सुपरवुमन हैंडल से मशहूर हुई लिली ने 2019 में अपने इन्स्टाग्राम हैंडल और यूट्यूब चैनल से सुपरवुमन नाम हटा दिया है. लिली अपने पंजाबी संस्कृति को ख़ूब शान से ओढ़ती-पहनती हैं. उनके यू ट्यूब वीडियो और पोस्ट्स इसकी गवाही देते रहते हैं.
- Log in to post comments