डीएनए हिंदी: ये उस वक्त की बात है जब किसी लड़की का एक्ट्रेस होना अपराध जैसा माना जाता था. उस दौर में एक लड़की ने अपने कदम आगे बढ़ाए और बनी भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री. इनका नाम था देविका रानी. 30 मार्च 1908 को जन्मी देविका की कहानी आज भी एक मिसाल की तरह सामने आती है. जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें जो हर सिनेप्रेमी को पता होनी चाहिए-

इंग्लैंड से की एक्टिंग की पढ़ाई
9 साल की उम्र में ही उन्हें पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड भेज दिया गया था. वहां से उन्होंने रॉयल अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट में एक्टिंग की पढ़ाई की. जब खुद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो उनके अभिनय की तुलना मशहूर अमेरिकन एक्ट्रेस ग्रेटा गार्बो से की गई  इसलिए उन्हें 'इंडियन गार्बो' भी कहा जाता था. वैसे उनके गर्म मिजाज स्वभाव की वजह से उन्हें 'ड्रैगन लेडी' भी कहा जाता था. 

ये भी पढ़ें- 150 रिश्ते ठुकरा चुके Mika Singh अब कर रहे हैं राखी सावंत की नकल

पहली ही फिल्म में दिया किसिंग सीन
'कर्मा' फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और अपने बोल्ड अंदाज से सबको चौंका दिया. यह फिल्म सन् 1933 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने किसिंग सीन भी किया था. इस सीन को लेकर उन्हें काफी विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन वह हर तरह के विरोध का सामना करते हुए डटी रहीं और आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल कायम करती रहीं. 1936 में आई फिल्म 'अछूत कन्या' में देविका ने एक दलित लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद उन्हें 'फर्स्ट लेडी ऑफ इंडियन स्क्रीन' की उपाधि दी गई थी.  हालांकि 10 साल काम करने के बाद ही उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया. इस दौरान उन्होंने 15 फिल्मों में काम किया. 

ये भी पढ़ें- अमेरिका में 122 साल बाद बना लिंचिंग के खिलाफ कानून, दिलचस्प है Anti-Lynching Act की पूरी कहानी

यह उपलब्धियां रहीं खास

- सन् 1958 में भारत सरकार ने देविका रानी को पद्म श्री से भी नवाजा. 

-सन् 1969 में फिल्म इंडस्ट्री में योगदान देने के लिए भारत सरकार ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत की. इसकी सबसे पहली विजेता देविका रानी ही थीं. 

- सन् 1990 में सोवियत रूस ने भी उन्हें सोवियत लैंड नेहरू अवॉर्ड से नवाजा था.

- सन् 2011 में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने देविका रानी के जीवन की स्मृति में एक डाक टिकट भी जारी किया था.

ये भी पढ़ें-  Oscars 2022: सिर्फ 1 डॉलर होती है ऑस्कर ट्रॉफी की कीमत, जीतने वाले को नहीं मिलता पूरा हक

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
first actress of indian cinema know the must know facts
Short Title
यह थी Indian Cinema की पहली अभिनेत्री, इनके बारे में कितना जानते हैं आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devika Rani
Caption

देविका रानी

Date updated
Date published
Home Title

यह थी भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री, Kissing Scene से मचाया था तहलका, इनके बारे में कितना जानते हैं आप