बिहार के दो आईएएस अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शादी रचा ली है. दूल्हा जमुई जिले के चकाई बाजार निवासी आईएएस प्रवीण कुमार हैं और उनकी दुल्हन गोपालगंज जिले की रहने वाली आईएएस अनामिका सिंह हैं. यह कपल 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अनामिका फिलहाल उत्तराखंड में एसडीएम के पद पर तैनात हैं जबकि प्रवीण नालंदा जिले के हिलसा में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IPS ऑफिसर जो दूसरी शादी करने के बाद हुए डिमोट? UPSC में लाए थे इतनी रैंक
IIT कानपुर से बीटेक कर चुके हैं प्रवीण
प्रवीण यूपीएससी टॉपर रहे हैं और उन्होंने ऑल इंडिया में सातवीं रैंक हासिल की थी. प्रवीण के पिता मेडिकल स्टोर चलाते हैं जबकि उनकी मां हाउसमेकर हैं. उनकी इंटर तक की पढ़ाई जमुई से ही हुई और फिर वह जेईई क्रैक कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने लगे. उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया है. लेकिन फिर उन्होंने जॉब की जगह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का मन बना लिया. हालांकि यह सफर उनके लिए आसान नहीं था और उनके 2 अटेम्प्ट में उन्हें असफलता हाथ लगी.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की बेटी ने इस रैंक से क्रैक किया था JEE एडवांस, IIT दिल्ली से पढ़ाई कर अब यहां कर रहीं जॉब
अनामिका को यूपीएससी में मिली थी इतनी रैंक
आखिर तीसरे प्रयास में 7वीं रैंक के साथ उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक कर लिया. वहीं अनामिका सिंह ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 348वीं रैंक हासिल की थी. अनामिका के पिता जय नारायण सिंह आर्मी के रिटायर्ड अफसर हैं जबकि उनकी मां गृहिणी हैं. अनामिका की पढ़ाई-लिखाई आर्मी स्कूल जमुना नगर से हुई है और वह प्रवीण की तरह ही इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आती हैं. उन्होंने एआईटी पुणे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. बीटेक के बाद उन्होंने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल हुई था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAS Praveen Kumar And Anamika Singh
कौन है ये IAS कपल जिनकी ग्रैंड वेडिंग की हो रही चर्चा? दूल्हा-दुल्हन इस पद पर हैं तैनात