विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल IPS मनोज शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की प्रेरक जीवन कहानी पर आधारित है. इस फिल्म ने विक्रांत मैसी और मेधा शंकर के अलावा इस IPS-IRS कपल को भी काफी लोकप्रियता दिलाई. आज हम आपको IPS मनोज शर्मा की पत्नी श्रद्धा जोशी की दिल छू लेने वाली सफलता की प्रेरक कहानी के बारे में आपको बताएंगे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? हार्वर्ड से की है पढ़ाई, विमान उड़ाने का भी है लाइसेंस
आयुर्वेदिक मेडिसिन की कर रखी है पढ़ाई
श्रद्धा जोशी का जन्म 5 मार्च 1979 को उत्तराखंड के एक छोटे से शहर अल्मोड़ा में हुआ था. वह अल्मोड़ा में पली-बढ़ी और बचपन से ही वह पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार रही हैं. अल्मोड़ा में अपनी स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएट होने के बाद श्रद्धा ने उत्तराखंड के एक अस्पताल में डॉक्टर के रूप में काम भी किया लेकिन उन्हें जल्द ही एहसास हो गया कि उनका असली जुनून सिविल सेवा है.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड
2007 में यूपीएससी क्रैक कर बनीं IRS
भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में अपना करियर बनाने के लिए श्रद्धा यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं. उन्होंने दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया, जहां उन्हें चुनौतीपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया को पार करने के लिए जरूरी मार्गदर्शन मिला. श्रद्धा की कड़ी मेहनत और लगन का फल तब मिला जब उन्होंने 2007 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जिसमें उन्हें 121वीं रैंक हासिल हुई. इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के लिए चयनित करवाया.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
बॉयफ्रेंड से पति बने IPS मनोज शर्मा
यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही श्रद्धा की मुलाकात मनोज कुमार शर्मा से हुई जो उसी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और आखिरकार दोनों ने शादी भी रचा ली. मनोज ने भी यूपीएससी क्रैक की और आईपीएस अधिकारी बने. अपने मजबूत और साहसी व्यक्तित्व के कारण उन्हें सिंघम नाम से बुलाया जाता है. उत्तराखंड के एक छोटे से शहर से आईआरएस अधिकारी बनने तक का श्रद्धा जोशी का सफर उनके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत को दिखाता है. उनकी सफलता की कहानी आज भी लोगों को प्रेरित करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं '12th फेल' IPS मनोज शर्मा की वाइफ? डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद बनीं IRS