मोस्टलीसेन के नाम से मशहूर प्राजक्ता कोली अपने लंबे समय के पार्टनर वृषांक खनल से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कपल 25 फरवरी 2025 को शादी के बंधन में बंधेगा और ठाणे में प्राजक्ता के घर पर भी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. प्राजक्ता और वृषांक कई साल से रिलेशनशिप में हैं और लगभग दो साल पहले सगाई कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- 2 बार लगातार हुईं फेल, दिमागी बीमारी से लड़ीं...इस रैंक के साथ UPSC क्रैक कर अधिकारी बनीं अनीशा तोमर
वृषांक खनाल कौन हैं?
द स्टेट्समैन के अनुसार 34 साल के वृषांक खनल मूल रूप से नेपाल के सुंदर शहर काठमांडू से हैं. इंग्लैंड के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई है. इसके बाद उन्होंने डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ़ लॉ से कानून की पढ़ाई की है, जो मुंबई यूनिवर्सिटी से संबद्ध है.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की बेटी ने इस रैंक से क्रैक किया था JEE एडवांस, IIT दिल्ली से पढ़ाई कर अब यहां कर रहीं जॉब
इन कंपनियों में किया है काम
लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वृषांक खनल ने अपना करियर कनाडा की मल्टी नेशनल कंपनी थॉमसन रॉयटर्स से शुरू किया था. वहां उन्होंने प्रोजेक्ट कंसल्टेंट, लीगल एग्जीक्यूटिव और डिस्कवरी सर्विस एनालिस्ट सहित कई भूमिकाएं निभाईं. उनके प्रोफेशनल करियर में मॉर्गन स्टेनली मील का पत्थर साबित हुआ जहां उन्होंने मैनेजर की पोस्ट पर काम किया. द स्टेट्समैन के मुताबिक वृषांक खनल जगन खनल और सबीना खनल के बेटे हैं. उनकी एक बहन भी है जिसका नाम मनोज्ञा खनल है.
यह भी पढ़ें- मिलिए अरबपति बैंकर उदय कोटक की बहू से, अमेरिका से पढ़ाई के लिए छोड़ दिया एक्टिंग का करियर
कैसे हुई दोनों की मुलाकात
अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के अलावा वृषांक खनल अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हैं जिसमें बाइकिंग, गोल्फ और गिटार के प्रति उनका शौक साफतौर पर जाहिर होता है. द स्टेट्समैन की एक रिपोर्ट के अनुसार प्राजक्ता कोली ने बताया कि वह पहली बार वृषांक खनल से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिली थीं.इसके बाद वह अपनी दोस्त की गणपति पूजा में वृषांक से पहली बार मिलीं और उनके रिश्ते की शुरुआत हुई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vrishank Khanal Prajakta Koli
कौन हैं Prajakta Koli के होने वाले हसबैंड? मुंबई के इस कॉलेज से की है कानून की पढ़ाई