कैरान काजी ने 14 साल की उम्र में ही स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को अपना मुरीद बना दिया था. एलन मस्क काजी से इतना प्रभावित हुए थे कि उन्होंने स्पेसएक्स में जॉब तक दे दिया था. इस घटना के बाद से ही दुनिया कैरान काजी की प्रतिभा से परिचित हो पाई. एक प्रतिभाशाली बच्चे से एयरोस्पेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में उभरते सितारे तक का उनका सफर काफी प्रेरणादायक है. आज हम आपको उनकी सफलता की कहानी के बारे में बताने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- स्विटजरलैंड की मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ की UPSC की तैयारी, आसान नहीं था इस आर्किटेक्ट के IAS बनने का सफर
कैरान काजी कौन हैं?
कैरान काजी बांग्लादेशी मूल के एक अमेरिकी नागरिक हैं. वे काफी पढ़े-लिखे और आर्थिक रूप से मजबूत परिवार से आते हैं. उनके पिता मुस्तहिद काजी एक केमिकल इंजीनियर हैं जबकि उनकी मां जूलिया काजी वॉल स्ट्रीट एग्जीक्यूटिव हैं. साल 2023 में काजी ने सिर्फ 14 साल की कम उम्र में सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री हासिल की थी. पढ़ाई के अलावा उन्होंने लीडरशिप भूमिका भी निभाई. 2021 से 2023 तक उन्होंने एसोसिएटेड स्टूडेंट गवर्नमेंट में इलेक्टेड सीनेटर की भूमिका निभाई. इस दौरान उन्होंने कैंपस गवर्नेंस में स्टूडेंट्स की भागीदारी की सक्रिय रूप से वकालत की. इससे पहले 11 साल की उम्र में वह पॉज़िटास कॉलेज से मैथ्स में एसोसिएट ऑफ़ साइंस की डिग्री भी हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- बचपन से पढ़ाई में रहीं अव्वल, 23 की उम्र में क्रैक की UPSC, जानें IFS तमाली साहा की प्रेरणादायक कहानी
लिंक्डइन से स्टारलिंक तक कैरान काज़ी का सफर
कैरान काजी ने जैसे ही स्पेसएक्स जॉइन किया वैसे ही उनका लिंक्डइन अकाउंट हटा दिया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि लिंक्डइन के नियमों के मुताबिक यूजर्स की उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए और उस वक्त उनकी वक्त सिर्फ 14 साल ही थी लेकिन जैसे ही वह 16 साल के हुए उनका लिंक्डइन अकाउंट एक्टिव कर दिया गया.
2023 से क्वाज़ी स्पेसएक्स में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं और स्टारलिंक प्रोजेक्ट में योगदान दे रहे हैं जिसमें वह कॉम्पलेक्स ऑप्टमाइजेशन खासतौर पर बीम प्लानिंग से जुड़ी दिक्कतों को सॉल्व करते हैं. स्पेसएक्स जॉइन करने से पहले काजी ने इंटेल लैब्स में इंटर्न के तौर पर 4 साल बिताए हैं जिसमें ह्यूमन एआई लैब के साथ काम करने वाले वह पहले अंडरग्रेजुएट इंटर्न बने थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kairan Quazi
कौन हैं कैरान काजी जिन्होंने 14 साल की उम्र में एलन मस्क को बनाया था मुरीद? इस पद पर SpaceX में मिली थी जॉब