जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. यह फिल्म सीनियर आईएफएस अफसर जितेंद्र पाल सिंह के जीवन और पाकिस्तान में फंसी भारतीय लड़की उजमा अहमद केस पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय लड़की को देश में वापस पहुंचाने में राजनयिक जेपी सिंह ने कूटनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया. इस फिल्म को देखने के बाद लोग भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी जेपी सिंह के बारे में और जानना चाहते हैं.  

यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग के बाद MBA, फिर यूं 3 प्रयास में आयुषी प्रधान ने पूरी की IAS बनने की जिद

कौन हैं IFS जेपी सिंह

जे.पी. सिंह भारतीय विदेश सेवा के 2002 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और फिलहाल इजरायल में भारतीय राजदूत हैं. उन्होंने संजीव सिंगला की जगह ली है जो 2019-2024 तक इजरायल में भारत के राजदूत थे. जेपी सिंह ने अपने करियर में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान (PAI) डिवीजन में बतौर संयुक्त सचिव कई महत्वपूर्ण कूटनीतिक मिशनों को अंजाम दिया. उनकी सूझबूझ और डिप्लोमेसी की वजह से ही पाकिस्तान में फंसी भारतीय नागरिक उजमा अहमद की सुरक्षित देशवापसी हो पाई. 

यह भी पढ़ें- स्विटजरलैंड की मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ की UPSC की तैयारी, आसान नहीं था इस आर्किटेक्ट के IAS बनने का सफर

अपने राजनयिक करियर के दौरान सिंह ने कई अहम पदों पर काम किया. साल 2008-2012 तक उनकी पोस्टिंग अफगानिस्तान के काबुल में रही. उस दौरान  भारतीय दूतावास पर दो बड़े आतंकी हमले हुए थे. इसके बाद 2014-2019 तक वह पाकिस्तान में उप उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत थे. इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंधों को संभालने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा वह अशरफ गनी सरकार के पतन के बाद अफगान तालिबान शासन के साथ बातचीत में विदेश मंत्रालय के मुख्य संपर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे. यहां उनकी भूमिका में अन्य जिम्मेदारियों के अलावा तालिबान के साथ बैकचैनल शुरू करना भी शामिल था.

यह भी पढ़ें- बचपन से पढ़ाई में रहीं अव्वल, 23 की उम्र में क्रैक की UPSC, जानें IFS तमाली साहा की प्रेरणादायक कहानी

क्या था उजमा अहमद केस

2017 में दिल्ली की एक युवती उजमा अहमद ने पाकिस्तान में फंसे होने पर भारतीय उच्चायोग का दरवाजा खटखटाया. उजमा ने बताया था कि वह पाकिस्तान ताहिर अली से मिलने आई थी और ताहिर ने उसे बंदूक की नोक पर उसे शादी के लिए मजबूर किया. उसे पाकिस्तान में बंदी बना लिया और परेशान किया गया. उसकी दर्दनाक कहानी तब और भी भयावह हो गई जब उसे पता चला कि ताहिर पहले से ही शादीशुदा है. उजमा किसी तरह भागने में कामयाब रही भारतीय उच्चायोग में शरण ली. ताहिर ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में उसके खिलाफ केस कर दिया और कई हफ्तों तक चली कानूनी कार्यवाही के बाद कोर्ट ने उजमा के पक्ष में फैसला सुनाया और उसे भारत लौटने की अनुमति दी. 25 मई 2017 को उजमा वाघा बॉर्डर पार करके भारत वापस आ गई.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is IFS JP Singh on whom Job Abraham's film 'The Diplomat' is based, in which country is he currently posted
Short Title
कौन हैं IFS जेपी सिंह जिनपर बनी है जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट', अभी किस द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
John Abraham With IFS JP Singh
Caption

John Abraham With IFS JP Singh

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं IFS जेपी सिंह जिनपर बनी है जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट', अभी किस देश में हैं पोस्टेड

Word Count
507
Author Type
Author