यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होते हैं. इस परीक्षा को पास करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. हालांकि कुछ लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं, जिसके कारण वे हर चरण में हर परीक्षा में सफल होते हैं. आज हम यूपीएससी टॉपर आईएएस श्रुति शर्मा की सफलता की प्रेरक कहानी के बारे में आपको बताएंगे.
यह भी पढ़ें- बंगाल की वो लड़की जो बनीं भारत की पहली महिला डॉक्टर, हमसफर ने यूं दिया सफर में साथ
सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ी हैं श्रुति
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से श्रुति शर्मा ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से आगे की पढ़ाई की. ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में दाखिला लिया. उन्होंने कड़ी मेहनत की और एक स्टूडेंट से आईएएस अधिकारी बनने तक का उनका सफर अब कई लोगों के लिए प्रेरणा है.
यह भी पढ़ें- नोएडा की इस लड़की को अमेरिकन कंपनी से मिला ₹1.8 करोड़ का पैकेज, खुशी से झूम उठा परिवार
1 नंबर से इंटरव्यू से चूकीं
IAS श्रुति शर्मा की साल भर की मेहनत बेकार गई क्योंकि वह सिर्फ़ 1 नंबर से UPSC के इंटरव्यू में असफल रहीं. हालांकि इस असफलता से श्रुति का विश्वास डगमगाया नहीं और वह अपने जी-जान से फिर से तैयारी में जुट गईं. सही नज़रिए और सोच के साथ श्रुति ने इस असफलता को बड़ी उपलब्धि की ओर एक कदम के रूप में देखा.
यह भी पढ़ें- एलन मस्क की Tesla में नौकरी पाने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना है जरूरी?
अभी इस पद पर हैं पोस्टेड
आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और अपने अगले प्रयास में उन्होंने अपनी दृढ़ता और कड़ी मेहनत से ऑल इंडिया रैंक (AIR)-1 हासिल की. जिस लड़की को सिर्फ़ 1 नंबर की वजह से इंटरव्यू कॉल से बाहर होना पड़ा था, उसने इस परीक्षा में पहली रैंक हासिल की. 26 मई 2024 तक श्रुति शर्मा आवास एवं शहरी मामलों के विभाग में सहायक सचिव के पद पर तैनात थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आजकल कहां पोस्टेड हैं UPSC टॉपर IAS श्रुति शर्मा? 1 नंबर से इंटरव्यू में चूकी लड़की कैसे बनी टॉपर