डीएनए हिंदी: West Bengal News- पश्चिम बंगाल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट गुरुवार को जारी हो गया. इस बार 8,24,891 छात्रों ने कक्षा-12 की परीक्षा दी थी, जिनमें 89.25% यानी कुल 7,37,807 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं. पास होने में लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ दिया है. लड़कों का पासिंग रिजल्ट 91.86% रहा है, जबकि लड़कियां 87.26% ही पास हुई हैं. इस बीच बंगाल के रिजल्ट में सबसे ज्यादा चर्चा एक मां-बेटे की हो रही है, जिन्होंने एकसाथ कक्षा-12 का एग्जाम दिया था और दोनों ही पास हो गए हैं. इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि 38 साल की मां लतिका मंडल ने अपने बेटे सौरव मंडल से भी ज्यादा नंबरों के साथ कक्षा-12 की परीक्षा पास की है. मां-बेटे का यह रिजल्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बेटे ने ही उत्साहित किया पढ़ाई के लिए

करीब 20 साल पहले लतिका मंडल की शादी नदिया जिले के शांतिपुर में नृसिंहपुर इलाके के दिहाड़ी मजदूर असीम मंडल से हुई थीं. उन्हें पढ़ना बेहद पसंद था, लेकिन पहले मां-बाप की गरीबी और फिर शादी के कारण वे आगे नहीं पढ़ पाई थीं. हालांकि उनकी पढ़ाई की लालसा लगातार जारी रही और वे अपने बेटे की किताबें पढ़ती रहती थीं. ये देखकर उनके बेटे सौरव ने ही उन्हें आगे पढ़ने के लिए उत्साहित किया.

2020 में बेटे के साथ ही किया था हाईस्कूल

बेटे के हौसला बढ़ाने के बाद लतिका ने आगे पढ़ने का निर्णय लिया और रवींद्र मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिला ले लिया. लतिका ने पहले साल 2020 में बेटे के ही साथ हाईस्कूल (माध्यमिक परीक्षा) का बोर्ड एग्जाम अच्छे नंबरों से पास किया. इसके बाद लतिका ने कक्षा-11 में नृसिंहपुर हाई स्कूल में कला विभाग में दाखिला लिया. इस साल उन्होंने अपने बेटे के साथ ही कक्षा-12 की परीक्षा दी थी. इस मौके को लतिका ने बेकार नहीं होने दिया और पास होकर अब इतिहास रच दिया है. लतिका को परीक्षा में 324 और उनके बेटे सौरव को 284 अंक मिले हैं. 

अब ग्रेजुएशन करने की है तमन्ना

लतिका अब ग्रेजुएशन की भी डिग्री लेना चाहती हैं. हालांकि वे अपने बेटे से ज्यादा नंबर आने के कारण दुखी हैं, लेकिन उनके बेटे सौरव का कहना है कि मैं मां से कम अंक लाकर भी खुश हूं, क्योंकि इस हार में भी मेरी ही जीत हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
WBCHSE HS Result 2023 mother son passed together in class 12th board exam in west bengal
Short Title
Viral: कक्षा-12 में 38 साल की मां का कमाल, बेटे के साथ दिया एग्जाम, उससे ज्यादा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
West Bengal में मां और बेटे ने एकसाथ कक्षा 12 पास की है.
Caption

West Bengal में मां और बेटे ने एकसाथ कक्षा 12 पास की है.

Date updated
Date published
Home Title

Viral: बोर्ड एग्जाम में बेटे से ज्यादा नंबर लाई मां, 38 साल की उम्र में शान से की 12वीं पास