UPPSC PCS Prelims Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मंगलवार को प्रोविशनल सिविल सर्विस (PCS) प्रीलिम्स एग्जाम (UPPCS Exam 2024) और आरओ एआरओ प्रीलिम्स एग्जाम (UP RO ARO Exam 2024) की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. ये दोनों एग्जाम दिसंबर महीने में अलग-अलग तारीखों को आयोजित होंगे. पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम जहां दो लगातार दिन 7 व 8 दिसंबर को रोजाना 2 शिफ्ट में आयोजित होगा, वहीं आरओ एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) प्रीलिम्स एग्जाम 22 और 23 दिसंबर को 3 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.
यह होंगी दोनों एग्जाम के लिए शिफ्ट
आरओ एआरओ प्रीलिम्स एग्जाम के लिए 22 दिसंबर को दो शिफ्ट चलेंगी, जिसमें पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी. अगले दिन यानी 23 दिसंबर को केवल एक शिफ्ट में एग्जाम होगा, जो सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलाई जाएगी.
पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन भी दो अलग-अलग दिन 7 और 8 दिसंबर को होगा. दोनों दिन 2-2 शिफ्ट में एग्जाम होगा. सुबह की शिफ्ट में 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एग्जाम आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक एग्जाम चलेगा.
विरोध के बावजूद इस कारण दो दिन हो रही परीक्षा
आयोग ने दो अलग-अलग दिन एग्जाम कराने की घोषणा की थी, जिसका विरोध किया जा रहा था. इस विरोध के बावजूद अब आयोग ने फाइनल शेड्यूल में भी दो अलग-अलग दिन ही एग्जाम रखा है. आयोग का कहना है कि शासनादेश में एक शिफ्ट में 5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट का एग्जाम लेने पर बैन लगाया गया है. यह सीमा एआरओ आरओ भर्ती एग्जाम के लिए 10,76,004 अभ्यर्थी आवेदक होने के कारण टूट गई है. ऐसे में एग्जाम को दो अलग-अलग दिन आयोजित किया जा रहा है.
यहां डाउनलोड कर पाएंगे अपना रोलनंबर
एग्जाम की फाइनल डेट्स घोषित करने के बाद अब आयोग जल्द ही सभी कैंडिडेट्स के रोलनंबर जारी कर देगा. ऐसे में यदि आप भी इनमें से कोई एक एग्जाम दे रहे हैं तो उसका रोलनंबर आपको आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic. in पर मिलेगा. कैंडिडेट्स इस वेबसाइट से अपना रोलनंबर डाउनलोड कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UPPSC PCS 2024 Exam का फाइनल शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल