डीएनए हिंदी: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए एक बड़ा अपडेट है. यूपी में 14 मई को होने वाली पीसीएस 2023 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आयोग ने एडमिट कार्ड को लेकर बताया है कि प्रतियोगी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा कार्यक्रम की बात करें तो यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 14 मई को प्रस्तावित है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी. आयोग ने परीक्षा को लेकर बताया है कि इस परीक्षा के लिए राज्य में कुल 28 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं.
CBSE Results 2023: सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब आ रहा है सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
एडमिट कार्ड के साथ लाना होगा फोटो पहचान पत्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है कि यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम्स के लिए सभी प्रतियोगियों के एडमिट कार्ड 2 मई को जारी किए गए थे. आयोग का कहना है कि बिना एडमिट कार्ड किसी भी छात्र को एग्जाम हॉल में नहीं बैठने दिया जाएगा. इतना ही नहीं, एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट्स को अपना फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा.
गुजरात बोर्ड ने जारी किया 12वीं विज्ञान और CET का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें स्कोरकार्ड
कैसे डाउनलोड करें UPPSC PCS Admit Card 2023
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रतियोगी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- यहां प्रतियोगी मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद प्रतियोगी UPPSC PCS Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UPPSC ने जारी किया PCS प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड