Exam Paper Solver Racket: उत्तर प्रदेश पुलिस को नकल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. हरदोई जिले में एक बड़े पेपर सॉल्वर गिरोह का खुलासा उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (UP Police STF) ने किया है. हरदोई के कछौना स्थित जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के घर पर मारे गए छापे में 14 पेपर सॉल्वर पकड़े गए हैं, जो हाईस्कूल अंग्रेजी का पेपर वहां बैठकर दूसरे छात्रों की जगह लिख रहे थे. एसटीएफ ने जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर से भी दो महिला सॉल्वर को एग्जाम पेपर हल करते हुए दबोचा है.  प्रिंसिपल के घर से 20 लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएं और 49 खाली उत्तर पुस्तिकाएं भी बरामद हुई हैं. साथ ही 27 छात्रों के रोल नंबर की सूची भी मिली है. कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम- 2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसटीएफ सभी से पूछताछ कर रही है, क्योंकि इस गिरोह के तार दूसरे जिलों में भी फैले होने के संकेत मिले हैं.

हर कॉपी के लिए वसूल रहे 25 से 50 हजार रुपये
इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली यूपी एसटीएफ लखनऊ की टीम ने एसएचओ विनोद कुमार के नेतृत्व वाली कछौना पुलिस टीम की मदद से जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के आवास पर छापा मारा. पुलिस जब अंदर पहुंची तो वहां 14 लोग बैठकर हाईस्कूल का अंग्रेजी का पेपर सॉल्व कर रहे थे. इन सभी सॉल्वर्स के पास वही उत्तर पुस्तिकाएं थीं, जो बोर्ड एग्जाम में दी जाती हैं. कॉलेज प्रबंधक अनिल सिंह के घर से भी 19 अंग्रेजी और 1 अर्थशास्त्र की सॉल्व की हुई उत्तर पुस्तिकाएं बरामद हुई हैं. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह पूरे एग्जाम में पास कराने की बजाय हर पेपर के हिसाब से पास कराने का ठेका लेता है. हर कॉपी के लिए 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक वसूले जाते हैं. जिस छात्र को जितने पेपर सॉल्व कराने हैं, उतनी कॉपी के हिसाब से पेमेंट देनी पड़ती है.

इन लोगों को किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए लोगों में राम मिलन सिंह, अनिल सिंह, शारदा प्रसाद वर्मा, रीति, अंकिता शर्मा समेत कुल 16 लोग शामिल हैं. पुलिस ने छापे के दौरान 8 मोबाइल और 12 नकल पर्चियां भी बरामद की हैं. डीआईओएस हरदोई बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि इन दोनों एग्जाम सेंटर के इंटरनल और एक्सटर्नल इंचार्ज के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी हटा दिया गया है. इनकी जगह नई नियुक्ति की जा रही है.

रोल नंबर सूची वाले छात्रों की होगी जांच
पुलिस ने बताया है कि मौके से 65 एग्जाम एंट्रेंस कार्ड मिले हैं, जबकि 27 छात्रों के रोल नंबर की लिस्ट मिली है. माना जा रहा है कि ये उन छात्रों के हैं, जिन्होंने नकल कराने या अपनी जगह पेपर सॉल्व कराकर पास कराने का ठेका दिया है. पुलिस ने बताया कि इन सबकी भी जांच की जा रही है. अभी इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन सबूत मिलते ही इन्हें हिरासत में लिया जा सकता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
UP Board Exam paper solver racket busted by up police stf in hardoi 19 people arrested including exam center incharge read uttar pradesh news
Short Title
'हर कॉपी के 25 हजार रुपये' UP Board Exam में पास कराने का ठेका, हरदोई से दबोचा ग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Police STF ने पेपर सॉल्वर गिरोह के इन मेंबर्स को हरदोई में गिरफ्तार किया है.
Caption

UP Police STF ने पेपर सॉल्वर गिरोह के इन मेंबर्स को हरदोई में गिरफ्तार किया है.

Date updated
Date published
Home Title

'हर कॉपी के 25 हजार रुपये' UP Board Exam में पास कराने का ठेका, हरदोई से दबोचा गिरोह, प्रिंसिपल समेत 16 गिरफ्तार

Word Count
532
Author Type
Author