UP Board Exam Date Sheet 2025: उत्तर प्रदेश में बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने सोमवार शाम को एग्जाम डेट शीट (Board Exam 2025 Date Sheet) जारी कर दी. इस बार बोर्ड एग्जाम के उत्तर प्रदेश में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन होने के चलते थोड़ा देरी से होने की संभावना थी, लेकिन आज जारी हुए कार्यक्रम के हिसाब से एग्जाम तय समय पर ही शुरू होंगे. एग्जाम 24 फरवरी को शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगे यानी 17 दिन के अंदर पूरी बोर्ड परीक्षा खत्म कर ली जाएगी. पिछली बार यानी बोर्ड एग्जाम 2024 की शुरुआत 22 फरवरी को हुई थी.
कहां चेक कर सकते हैं एग्जाम डेटशीट
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड एग्जाम का कार्यक्रम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया है. इस वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करके डेटशीट डाउनलोड की जा सकती है. 24 फरवरी को पहले दिन कक्षा-10 यानी हाईस्कूल में हिंदी का एग्जाम होगा, जबकि कक्षा-12 यानी इंटरमीडिएट में पहले दिन मिलिट्री साइंस सब्जेक्ट का एग्जाम होगा.
कैसे डाउनलोड करें डेटशीट
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in को अपने लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउजर में ओपन करें.
- वेबसाइट के होमपेज पर बने UP Board exam table for 2025 आयकन पर क्लिक करें.
- आयकन पर क्लिक करने के बाद कक्षा 10 और कक्षा 12 की एग्जाम डेटशीट की PDF फाइल सामने आएगी.
- एग्जाम डेट शीट की PDF फाइल पर क्लिक करने के बाद उसे अपनी डिवाइस पर डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
सीएम योगी चाहते थे महाकुंभ के बाद हों एग्जाम
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस इस समय प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ को सफल बनाने का है. इसी कारण यूपी बोर्ड के अधिकारियों को महाकुंभ के बाद ही बोर्ड एग्जाम कराने के संकेत दिए गए थे. महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होने जा रहा है. इसके चलते सोमवार को सामने आई UPMSP 10th Exam Date Sheet 2025 और UPMSP 12th Exam Date Sheet 2025 की शुरुआत 24 फरवरी से रखी गई है.
54 लाख स्टूडेंट देंगे बोर्ड एग्जाम
यूपी बोर्ड एग्जाम को देश में सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस बार भी इस एग्जाम में करीब 54,38,597 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षाएं दो पाली में संपन्न कराई जाएंगी. पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक एग्जाम चलेगा, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे शुरू होकर 5.15 बजे तक चलेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी बोर्ड ने जारी की एग्जाम डेटशीट, जानिए कहां चेक करें कब से कब तक चलेगी बोर्ड परीक्षा