कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होती, एक सिक्का तो तबीयत से उछालों यारों! कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के दम पर किसी भी उम्र में खास उपलब्धि हासिल की जा सकती है. यह बात पश्चिम बंगाल की भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी तमाली साहा की प्रेरणादायक यात्रा से साबित होती है. मात्र 23 साल की उम्र में उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की आईएफएस परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली और पूरे भारत में सिविल सेवा अधिकारी बनने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक आदर्श बन गईं.
यह भी पढ़ें- ब्लाइंड IIM स्टूडेंट को नहीं मिल रही जॉब, बयां किया दर्द- 'मुझे सहानुभूति-खोखले वादों की जरूरत नहीं...'
जूलॉजी से किया है ग्रेजुएशन
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से ताल्लुक रखने वाली तमाली ने स्थानीय स्कूल से ही अपनी स्कूलिंग की है. बचपन से ही तमाली पढ़ाई में अव्वल रही हैं. स्कूलिंग खतम होने के बाद उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी में जूलॉजी सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएशन पूरा किया. कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी. उनकी यूपीएससी की तैयारी का सफर इतना भी आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी मंजिल की ओर बढ़ना शुरू किया और पूरी लगन के साथ तैयारी में जुटी रहीं.
यह भी पढ़ें- भारत की सबसे पुरानी लाइब्रेरी कौन सी है? यहां मौजूद हैं ईस्ट इंडिया कंपनी की दुर्लभ किताबें
यूपीएससी में हासिल की 94वीं रैंक
साल 2020 में उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला और उन्होंने यूपीएससी की भारतीय वन सेवा परीक्षा में 94वीं रैंक हासिल की. इसके बाद आईएफएस अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति हुई और उन्हें अपने गृह राज्य में सेवा करने का मौका मिला. तमाली के मुताबिक यूपीएससी में सफलता हासिल करने के लिए सबसे जरूरी है सही स्ट्रैटजी और टाइम मैनेजमेंट. अपने तैयारी के समय वह पूरी तरह से समाज से कट गई थीं और सिर्फ पढ़ाई पर ही अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया.
तमाली की सफलता न केवल उसके परिवार और समुदाय के लिए गर्व की बात है बल्कि इस विचार का भी प्रमाण है कि उम्र और परिस्थितियां किसी के करियर पथ को निर्धारित नहीं करती हैं. इसके बजाय इंसान की मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति ही उसकी आकांक्षाओं को वास्तविकता में बदल सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IFS Tamali Saha
बचपन से पढ़ाई में रहीं अव्वल, 23 की उम्र में क्रैक की UPSC, जानें IFS तमाली साहा की प्रेरणादायक कहानी