डीएनए हिंदी: SSC MTS, Hawaldar Notification 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और हवलदार के लिए 11,000 से ज्यादा वैकेंस निकाली हैं. इसके लिए SSC नोटिफिकेश जारी कर चुका है और आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से जारी हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc,nic.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी है.
SSC की ओर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 11,409 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसमें से 10,880 पर एमटीएस (SSC MTS Recruitment 2023) और 529 पद हवलदार के शामिल हैं. इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
SSC MTS Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीख
- आॉनलाइन आवेदन की तारीख- 18 जनवरी 2023
- आवेदन की अंतिम तारीख- 17 फरवरी 2023 (11 PM तक)
- आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 19 फरवरी 2023
- फॉर्म करेक्शन की आखिरी तारीख- 23 से 24 फरवरी 2023.
- परीक्षा की तारीख- अप्रैल 2023
ये भी पढ़ें- Government Jobs 2023: पंजाब में 8वीं पास युवकों के लिए सरकारी नौकरी, ग्रुप-सी के 1300 पदों पर हो रही भर्ती
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष सर्टिफिकेट होना जरूरी है. MTS के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष से होनी चाहिए. वहीं, हवलदार पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Job 2023: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, SSC ने निकाली 11,000 भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई