डीएनए हिंदी: राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) की 8वीं कक्षा के बच्चे परीक्षा खत्म होने के बाद लंबे वक्त से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. अब छात्रों के लिए खुशखबरी यह है कि कक्षा 8वीं के छात्रों का रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं का रिजल्ट आज, 17 मई को जारी करने वाला था और इसी के तहत आज रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. राजस्थान के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि आज दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे.
बोर्ड ने जानकारी दी है कि रिजल्ट घोषित कर दिए हैं और छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सिद्धारमैया बनाम डी के शिवकुमार की लड़ाई में 'तीसरे' की एंट्री, 'मैं भी मचा सकता हूं शोर'
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा में लगभग 13 लाख बच्चों ने भाग लिया था. राजस्थान बोर्ड ने बताया है कि छात्र rajshaladarpan.nic.in. , rajeduboard.rajasthan.gov.in , rajresults.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सत्यपाल मलिक के करीबी के घर CBI की छापेमारी, बीमा घोटाले में हो रही है जांच
कैसे देखें राजस्थान बोर्ड 8वीं क्लास का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट छात्र इन कुछ स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'आरबीएसई बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
- RBSE 8वीं बोर्ड परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- छात्र अब राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट को चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें स्कोरकार्ड