बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, ऐसे में स्टूडेंट्स में तनाव होना लाजिमी है. स्टूडेंट्स को तनाव से बचने में मदद करने के लिए परीक्षा पे चर्चा 2025 जनवरी 2025 को भारत मंडपम नई दिल्ली में टाउन हॉल के रूप में आयोजित की जाएगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने PPC के 8वें संस्करण से जुड़ा एक नोटिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया है.
पीपीसी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी माता-पिता और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगे ताकि वे छात्रों को उनके सभी सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर सकें और उन्हें सक्षम बना सकें.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
मीडिया से बातचीत का मिलेगा मौका
यह कार्यक्रम कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स को परीक्षा के तनाव और दबाव से निपटने में मदद करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है. परीक्षा पे चर्चा के लिए प्रतिभागियों का चयन करने के लिए https://innovateindia1.mygov.in/ पर ऑनलाइन मल्टीपल चॉयस क्वेश्चन (MCQ) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावक 14 जनवरी 2025 तक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. चयनित छात्रों को मीडिया से बातचीत करने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें- कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? हार्वर्ड से की है पढ़ाई, विमान उड़ाने का भी है लाइसेंस
पीएम मोदी से पूछ सकेंगे सवाल
प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने का मौका भी मिल सकता है और सभी प्रतिभागियों को परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने का सर्टिफिकेट भी मिलेगा. छात्र अधिकतम 500 अक्षरों में प्रधानमंत्री से अपना सवाल पूछ सकेंगे. सीबीएसई की वेबसाइट पर बताया गया है कि मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुने गए लगभग 2500 छात्रों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से पीपीसी किट प्रदान की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'परीक्षा पे चर्चा' में हिस्सा लेकर PM मोदी से सवाल पूछने का मौका, यूं करें आवेदन