हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. चौटाला साल 1989 से 1991 तक राज्य के सीएम रहे. इसके बाद साल 1999 में उन्होंने बीजेपी की मदद से दोबारा हरियाणा में सरकार बनाई और 2005 तक सीएम पद पर काबिज रहे. चौटाला का पढ़ाई की ओर रुझान काफी प्रेरणादायक था. उन्होंने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा फर्स्ड डिविजन के साथ पास की थी.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
आठवीं की पढ़ाई के बाद संभाली राजनीतिक विरासत
ओमप्रकाश चौटाला की शुरुआती पढ़ाई ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया से हुई. वह हॉस्टल में रहकर वहां पढ़ाई कर रहे थे. इसके बाद आठवीं क्लास की पढ़ाई उन्होंने डबवाली के हाईस्कूल से की. उस जमाने में आठवीं तक की पढ़ाई को पर्याप्त माना जाता था इसलिए उनकी आगे की पढ़ाई पर न उन्होंने खास ध्यान दिया और न ही उनके परिवार ने. उन्होंने इसके बाद अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को ही आगे बढ़ाने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें- कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? हार्वर्ड से की है पढ़ाई, विमान उड़ाने का भी है लाइसेंस
तिहाड़ जेल में बदल गई जिंदगी
लेकिन उनकी जिंदगी में टर्निंग पॉइंट तब आया जब रोहिणी की एक अदालत ने हरियाणा में जूनियर बेसिक टीचर्स की भर्ती मामले में उन्होंने दोषी ठहराया और 10 साल की सजा सुनाई. तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान चौटाला ने अपनी छूट गई पढ़ाई को पूरा करने का फैसला किया और अपनी शैक्षणिक योग्यता पर काम करना शुरू किया. उन्होंने ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी थी लेकिन उनका रिजल्ट यह कहकर रोक लिया गया कि वह 10वीं बोर्ड के अंग्रेजी सब्जेक्ट को पास नहीं कर पाए हैं इसलिए उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड
इंग्लिश के पेपर में मिले थे 88% मार्क्स
अपने 12वीं के रिजल्ट हासिल करने के लिए चौटाला ने दोबारा 10वीं की परीक्षा का फॉर्म भर और इंग्लिश सब्जेक्ट का पेपर दिया. उस समय उनके हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से वह अपना पेपर खुद नहीं लिख सकते थे इसलिए बोर्ड 9वीं की एक लड़की को उन्हें राइटर के तौर पर उपलब्ध कराया. उन्होंने सिरसा के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपनी कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी. उन्होंने इंग्लिश में 88 फीसदी अंक हासिल किए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Om Prakash Chautala Death: पढ़ने का ऐसा जज्बा कि तिहाड़ जेल से दिया एग्जाम, कितने एजुकेटेड थे OP चौटाला?