NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा को लेकर अहम अपडेट सामने आया है. जल्द ही नीट पीजी परीक्षा की तारीख की घोषणा की जा सकती है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते नए एग्जाम डेट का ऐलान हो जाएगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन(NBE) के अध्यक्ष डॉ. अभिजात सेठ ने उम्मीद जताई है कि अगला हफ्ता खत्म होने से पहले ही तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.

डॉ सेठ ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय को अप्रूवल के लिए प्लान भेज दिया गया है और वहां से जवाब आते ही स्टूडेंट्स को नई तारीख के बारे में सूचित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम एडमिशन की पूरी प्रक्रिया 2 महीने में पूरा कर लेंगे. बता दें नीट पीजी की परीक्षा 22 जून को होनी थी लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ घटों पहले ही इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया. 


यह भी पढ़ें- 19 दिन, 4 National Level की परीक्षाओं पर आंच, NEET से शुरू हुआ मामला UGC NET तक पहुंचा, जानें अब तक क्या-क्या हुआ


क्यों कैंसिल किया गया NEET PG 2024 Exam?
पेपर होने के महज 12 घंटे पहले नीट पीजी की परीक्षा कैंसिल क्यों की गई, इस पर NBE अध्यक्ष ने बताया कि पेपर लीक या इस तरह के किसी दूसरे मामले की कोई रिपोर्ट नहीं थी. पेपर इसलिए कैंसिल किया गया क्योंकि शिक्षा मंत्रालय एग्जाम प्रोसेस को ठीक तरीके से चेक करना चाहता था और हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि पूरी प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी न हो क्योंकि एनटीए के कई एग्जाम रद्द होने की वजह से इस बार स्थिति काफी संवेदनशील है.


यह भी पढ़ें- NEET पर हंगामे के बाद संसद स्थगित, सरकार बोली- चर्चा को तैयार


उन्होंने आगे कहा कि नीट पीजी एग्जाम में पेपर लीक की कोई संभावना नहीं है क्योंकि हमारा एग्जाम कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में होता है. यह परीक्षा ऑनलाइन होती है और क्वेश्चन पेपर कहीं भी पब्लिश नहीं होता. अक्सर हम परीक्षा के 1 घंटे पहले ही क्वेश्चन पेपर बनाते हैं तो पेपर लीक का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. हालांकि हमें यह डर था कि कहीं कोई ऐसे माहौल में स्टूडेंट्स का फायदा न उठा ले और उन्हें पास करवाने का झांसा देकर उनसे पैसे न ऐंठे. इस वजह से हमें पेपर कैंसिल करने जैसा सख्त कदम उठाया पड़ा.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Now when will the NEET PG 2024 exam be held NBE Chief Abhijat Sheth gave every details
Short Title
अब कब होगा NEET PG 2024 एग्जाम? NBE चीफ ने बताई पूरी बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NEET PG 2024
Caption

NEET PG 2024 (Photo- ANI)

Date updated
Date published
Home Title

अब कब होगा NEET PG 2024 एग्जाम? NBE चीफ ने बताई पूरी बात

Word Count
423
Author Type
Author
SNIPS Summary
NBE के अध्यक्ष डॉ. अभिजात सेठ ने उम्मीद जताई है कि अगला हफ्ता खत्म होने से पहले ही NEET PG एग्जाम के नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. डॉ सेठ ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय को अप्रूवल के लिए प्लान भेज दिया गया है और वहां से जवाब आते ही स्टूडेंट्स को नई तारीख के बारे में सूचित कर दिया जाएगा.