NEET UG 2025 Notification: मेडिकल कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट एग्जाम के आयोजन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. यह नोटिफिकेशन गुरुवार शाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि एग्जाम ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. पेन और पेपर मोड यानी OMR शीट्स पर यह एग्जाम एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किन-किन कोर्स के एडमिशन के लिए इस एग्जाम में योग्यता अंक हासिल करना जरूरी होगा.
नोटिफिकेशन में कही गई है ये बात
एनटीए की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 की धारा 14 के तहत नीट यूजी परीक्षा के आयोजन करने की जानकारी दी गई है. उसमें बताया गया है कि इस परीक्षा के जरिये स्नातक चिकित्सा शिक्षा वाले MBBS और BDS कोर्सेज में एडमिशन होगा. इसके अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति आयोग अधिनियम, 2020 के जरिये सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति वाले कोर्सेज यानी BAMS, BUMS, BSMS में भी इसी परीक्षा से प्रवेश होगा. साथ ही राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के BHMS कोर्स में भी एडमिशन के लिए यही एग्जाम पास करना होगा.
सैन्य मेडिकल कॉलेजों के लिए भी NEET जरूरी
NEET UG के जरिये ही सैन्य मेडिकल कॉलेजों में भी प्रवेश होगा. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) के कैंडिडेट्स को आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के अस्पतालों में BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी में योग्यता अंक हासिल करने होंगे.
25 लाख छात्रों के एग्जाम देने का अनुमान
नीट यूजी 2025 एग्जाम में इस बार करीब 25 लाख छात्रों के शामिल होने का अनुमान है. साल 2024 में NEET UG में 24 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी. देश में MBBS की करीब 1,08,000 सीट पर एडमिशन इस एग्जाम के जरिये होता है. इसमें निजी और सरकारी, दोनों तरह के संस्थानों में उपलब्ध सीटें शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NEET UG 2025 का नोटिफिकेशन जारी, एक दिन की एक शिफ्ट में ऑफलाइन तरीके से होगा एग्जाम