JEE Mains 2025 Session 1 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स 2025 सेशन 1 (JEE Mains 2025 Session 1) के पेपर-1 (BE/BTech) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. NTA ने मंगलवार को पेपर-1 का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें राजस्थान के आयुष सिंघल ने पूरे देश में टॉप (JEE Mains 2025 Session 1 Topper Ayush Singhal) किया है. आयुष के अलावा पहले पांच स्थानों में कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, दिल्ली के दक्ष, दिल्ली के ही हर्ष झा और राजस्थान के रजित गुप्ता रहे हैं. उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया को छठा स्थान मिला है. पूरे देश में 14 बच्चों ने 100% परसेंटाइल हासिल किया है. जेईई मेन्स 2025 सेशन 1 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. पेपर-2 (BArch/BPlanning) का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा.

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लॉगिन करें.
  • इसके बाद होमपेज पर latest news टैब पर जाकर क्लिक करें.
  • इसके अंदर JEE Main session 1 result scores लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करके एंटर करें.
  • पासवर्ड आपकी वह जन्मतिथि है, जो आपने एग्जाम फॉर्म में भरी है.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें.

12 लाख से ज्यादा छात्रों ने दिया था एग्जाम
जेईई मेन्स 2025 सेशन-1 एग्जाम के पेपर-1 के लिए 13,11,544 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 12,58,136 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसके लिए 618 एग्जाम सेंटर कुल 304 शहरों में बनाए गए थे, जिनमें 15 विदेशी शहर भी शामिल थे. 39 छात्रों के रिजल्ट अनफेयर मीन्स प्रैक्टिस के आरोप में रोक लिए गए हैं. 

12 सवालों को फाइनल आंसर-की से हटाया
NTA ने BE और Btech एग्जाम्स की फाइनल आंसर-की सोमवार को जारी कर दी ती. इस साल एनटीए ने फाइनल आंसर-की से 12 सवालों को हटाया है. बता दें कि देश भर के IIT, NIT, IIIT और नामी-गिरामी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जेईई एग्जाम क्लियर करना जरूरी होता है, जिसके साल 2025 में दो सेशन आयोजित किए जाएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
JEE Main 2025 Session 1 result jee mains 2025 Scorecards Out Check Steps To Download Result at  jeemain nta nic in
Short Title
JEE Mains 2025 Session 1 Result घोषित, जानें कौन रहा है टॉपर, कैसे डाउनलोड करें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JEE 2025 Mains 2025 Session 2 Schedcule
Date updated
Date published
Home Title

JEE Mains 2025 Session 1 Result घोषित, जानें कौन रहा है टॉपर, कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Word Count
375
Author Type
Author