डीएनए हिंदी: Indian Army Agniveer Recruitment New Process: सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में शनिवार को बदलाव की घोषणा की है. जिसके तहत इंडियन आर्मी में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) देनी होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा. सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की जानकारी विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिए दी है.


सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस बाबत नोटिफिकेशन फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है. भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है और इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सूत्र ने कहा कि इस बदलाव से भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली भारी भीड़ में कमी आएगी और भर्ती का प्रबंधन और संचालन आसान हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- BSEB 12th Exam Paper Leak: बिहार में बोर्ड परीक्षा से पहले इंग्लिश का पेपर वायरल, जानें असली या नकली?

उन्होंने कहा, ‘अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था. उसके बाद मेडिकल जांच और सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था. लेकिन अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण है.

ये भी पढ़ें- रेलवे में बड़े पद पर नौकरी पाने के लिए अब देना होगा यह एग्जाम, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

क्यों किए गए बदलाव?
सूत्रों के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया में बदलाव से पहले चरण में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी और केवल योग्य उम्मीदवार ही फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए आगे बढ़ेंगे. इससे अग्निवीर भर्ती में युवाओं की भीड़ कम होगी और भर्ती आयोजन में शामिल लागत भी काफी हद तक कम होगी. साथ ही प्रशासनिक और तार्किक बोझ भी कम होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian army agniveer recruitment process Major changed candidates entrance test first
Short Title
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव, जानें अब कैसे मिलेगी सेना में नौकरी?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Agniveer
Caption

Agniveer

Date updated
Date published
Home Title

Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव, जानें अब कैसे मिलेगी सेना में नौकरी?