दिवंगत रतन टाटा के करीबी विश्वासपात्र और मैनेजर शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर कंपनी में अपने रोल के बारे में ऐलान किया है. उन्होंने लिखा मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव के रूप में अपना सफर शुरू कर रहा हूं.'

यह भी पढ़ें- शांतनु नायडू की सैलरी और नेटवर्थ कितनी है?

कंपनी के साथ अपने रिश्ते को बताते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे याद है कि जब मेरे पिता टाटा मोटर्स प्लांट से सफ़ेद शर्ट और नेवी ब्लू पैंट पहनकर घर आते थे तो मैं खिड़की पर उनका इंतज़ार करता था. अब यह पूरा चक्र बन गया है.' अपने पोस्ट के साथ उन्होंने टाटा नैनो के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है जो रतन टाटा के भारत में किफायती वाहन के दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है.

रतन टाटा के साथ खास था रिश्ता
रतन टाटा के साथ नायडू का जुड़ाव सिर्फ़ प्रोफेशनल नहीं था बल्कि यह काफी निजी था. उद्योगपति ने अपनी वसीयत में नायडू का भी नाम लिखा था जो उनके बीच के खास रिश्ते को दर्शाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रतन टाटा ने नायडू के स्टार्टअप गुडफेलो में अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी थी और उनके एजुकेशन लोन को भी माफ कर दिया था.

यह भी पढ़ें- रतन टाटा ने शांतनु नायडू को विदेश में पढ़ाई के लिए कितना लोन दिया था?

रतन टाटा को दी थी मार्मिक विदाई
मुंबई में कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 9 अक्टूबर 2024 को रतन टाटा के निधन हो गया था. उनके निधन के बाद उन्होंने अपने मेंटर को मार्मिक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा था, 'इस दोस्ती ने अब मेरे अंदर जो खालीपन पैदा कर दिया है, मैं अपनी बाकी की ज़िंदगी उसे भरने की कोशिश में बिता दूंगा. प्यार के लिए दुख की कीमत चुकानी पड़ती है. अलविदा, मेरे प्यारे लाइटहाउस!'

भारतीय कॉरपोरेट जगत के दिग्गज हस्ती रतन टाटा के निधन के समय उनकी उम्र 86 वर्ष थी. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया, लेकिन उनकी विरासत नायडू सहित उनके द्वारा प्रशिक्षित लोगों के माध्यम से जारी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
In which position will Shantanu Naidu work in Tata Motors Ratan Tata best friend gets a big responsibility in company
Short Title
टाटा मोटर्स में किस पद पर काम करेंगे शांतनु नायडू?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shantanu Naidu
Caption

Shantanu Naidu

Date updated
Date published
Home Title

टाटा मोटर्स में किस पद पर काम करेंगे शांतनु नायडू? रतन टाटा के जिगरी यार को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Word Count
393
Author Type
Author