IBPS RRB 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन बोर्ड ने IBPS RRB क्लर्क की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड 6 अक्टूबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.
यह भी पढ़ें- रिया-टीना डाबी ही नहीं उनकी मां भी थीं UPSC टॉपर, बेटियों के लिए दी थी बड़ी 'कुर्बानी'
कैसे डाउनलोड कर पाएंगे IBPS RRB clerk Mains Admit Card 2024
-सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
-होमपेज पर जाकर IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को अपना लॉगइन डिटेल्स डालना होगा.
-सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसे अपने पास सुरक्षित रख लें.
इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट मेंस एग्जाम 6 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन मेंस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. पेपर में रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश और हिंदी के कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी और गलत जवाब पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'बाल संत' अभिनव अरोड़ा? खुद को मानते हैं बलराम का अवतार, जानें किस क्लास के हैं स्टूडेंट
मेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को मेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड के साथ प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड भी अपने साथ लाना होगा. साथ ही दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपने साथ एग्जाम सेंटर में ले जाना न भूलें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IBPS RRB 2024: क्लर्क की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड