हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. परी राजस्थान के जोधपुर से ताल्लुक रखती हैं, वहीं उनका ससुराल हरियाणा की राजनीति में मजबूत पकड़ रखता है. उनके पति भव्य बिश्नोई हैं जो हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते हैं. दोनों की शादी 22 दिसंबर 2023 को हुई थी. दोनों ही परिवारों में जश्न का माहौल है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिन्होंने 20 साल पहले सुनामी में बच्ची की बचाई थी जान? अब पिता बनकर धूमधाम से कराई शादी
2019 में 30वीं रैंक के साथ क्रैक की थी यूपीएससी
परी बिश्नोई ने साल 2019 में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. उन्हें इस परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल हुई थी. परी बिश्नोई ने अपने तीसरे प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा पास की थी. अगर उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके अलावा 12वीं की परीक्षा में उन्होंने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
यह भी पढ़ें- IITian बाबा की 10वीं-12वीं की मार्कशीट वायरल, यूं रहा इंजीनियरिंग से आध्यात्म तक का सफर
दिल्ली के इस कॉलेज से की है पढ़ाई
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद परी बिश्नोई ने दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चली गईं. बाद में उन्होंने अजमेर में एमडीएस विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल की. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा भी पास की थी.
यह भी पढ़ें- 35 सरकारी परीक्षाओं में फेल हुए, UPSC क्रैक कर IPS बने यह शख्स, फिर कुछ ही महीनों में क्यों छोड़ दी नौकरी?
पति रह चुके हैं विधायक
परी के पति भव्य बिश्नोई के दादाजी चौधरी भजनलाल तीन बार हरियाणा के सीएम रह चुके हैं और उनके नाम हरियाणा के सबसे ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री बने रहना का रिकॉर्ड भी है. उनके पिता कुलदीप बिश्नोई हिसार के सांसद रह चुके हैं जबकि उनके चाचा चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे हैं. भव्य बिश्नोई खुद आदमपुर से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. हालांकि इस बार वह चुनाव में हार गए जो उनके परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAS Pari Bishnoi
मां बनीं IAS परी बिश्नोई, पति विधायक तो ससुर रह चुके हैं मुख्यमंत्री, परिवार में खुशी का माहौल