पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को अपनी जान गंवानी पड़ी. भारतीय नौसेना की नौकरी जिसनी रौबदार है, उतनी ही शानदार इसकी सैलरी भी होती है. अगर आपमें भी देशभक्ति का जज्बा है तो आप इंडियन नेवी को जॉइन कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कैसे बनते हैं और इस पोस्ट पर कितनी सैलरी मिलती है?

यह भी पढ़ें- पहलगाम से कितना दूर है IAS अतहर आमिर खान का घर? खूबसूरत है नदियों-जंगलों के बीच बर्फीली घाटियों का नजारा

इंडियन नेवी में अफसर बनने के लिए क्या चाहिए योग्यता?

भारतीय नौसेना में रैंक सब-लेफ्टिनेंट से लेकर नौसेना प्रमुख तक होती है. इस भूमिका में प्राकृतिक आपदाओं के समय लोगों को सहायता देने करने से लेकर देश की रक्षा करने और दुश्मनों को नष्ट करने के लिए युद्ध में लड़ने तक की कई चीजें शामिल हैं. भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है और आपकी उम्र 16.5 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही आपको 12वीं या ग्रेजुएट होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack में IB अफसर मनीष भी बने थे शिकार, जानिए कैसे मिलती है Intelligence Bureau में एंट्री

कैसे मिलती है इंडियन नेवी में एंट्री?

इंडियन आर्मी में उम्मीदवार कई एंट्रेस एग्जाम को पास करके एंट्री पा सकता है. आप एनडीए एंट्रेंस क्रैक करके 3 साल का पाठ्यक्रम पूरा करके भारतीय नौसेना में अधिकारी बन सकते हैं. इसके अलावा इंडियन नेवी एकेडमी में यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स 4 साल का पाठ्यक्रम पूरा कर सकते हैं. वहीं जो उम्मीदवार बी.टेक, बी.ई.जैसी खास योग्यता वाले हैं, वे शॉर्ट टर्म कमीशन के जरिए डायरेक्ट इंडियन नेवी में एंट्री पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Khushboo Patani? कहां से हुई है पढ़ाई-लिखाई, Indian Army में कैसे हुई थी एंट्री

कितनी होती है इंडियन नेवी के अफसरों की सैलरी

हालांकि ये एंट्रेंस एग्जाम पास करना इतना भी आसान नहीं है. शुरुआत में कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद उनका एसएसबी इंटरव्यू होता है जिसमें उनके व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता और योग्यता का आकलन किया जाता है. इसे पास करने के बाद उन्हें मेडिकल एग्जाम से गुजरना पड़ता है. जब कैंडिडेट इन सबमें सफल हो जाता है तो उन्हें भारतीय नौसेना अकादमी में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. इंडियन नेवी की शुरुआती पोस्ट मिडशिपमैन और सब-लेफ्टिनेंट की होती है और समय के साथ-साथ ये कैंडिडेट्स प्रमोट होते रहते हैं. वहीं अगर इंडियन नेवी के अफसरों की शुरुआती सैलरी की बात करें तो यह 56,100 से 17,7500 तक होती है जो चीफ ऑफ नेवल स्टाफ के पद पर 2,50,000 रुपये तक पहुंच जाती है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
how you can become a lieutenant in the Indian Navy like Vinay Narwal who was killed in the Pahalgam attack know selection salary everything
Short Title
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल की तरह कैसे बन सकते हैं Indian Navy म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vinay Narwal Indian Navy
Caption

Vinay Narwal Indian Navy

Date updated
Date published
Home Title

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल की तरह कैसे बन सकते हैं Indian Navy में लेफ्टिनेंट, जानिए

Word Count
462
Author Type
Author