रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में अपने विवादित बयान के बाद चर्चा में हैं. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर हे हैं. कई बड़ी हस्तियों ने भी उनकी खिंचाई की है. हालांकि कुछ का मानना है कि उनके माफी मांगने के बाद उनपर इस तरह की सख्ती सही नहीं है. इस बीच लोग उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब बातें कर रहे हैं. दरअसल रणवीर अल्लाहबादिया डॉक्टरों के परिवार से आते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन है वो दूल्हा जिसकी राष्ट्रपति भवन में हुई शादी? CRPF में इस पद पर हैं पोस्टेड
डॉक्टरों के परिवार से आते हैं रणवीर अल्लाहबादिया
रणवीर अल्लाहबादिया के माता-पिता डॉक्टर हैं लेकिन उन्होंने एक अलग रास्ता चुना. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और बैचलर्स इन इंजीनियरिंग किया. वह भले ही इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं लेकिन उनका झुकाव फिटनेस और कंटेंट क्रिएशन की ओर था. उन्होंने अपना YouTube चैनल BeerBiceps लॉन्च किया. इसके बाद उन्होंने सेल्फ-डेवलपमेंट, ग्रूमिंग और लाइफस्टाइल एडवाइस पर कंटेंट बनाने की ओर कदम बढ़ाया. 2019 में उन्होंने पॉडकास्ट करना शुरू किया और द रणवीर शो लॉन्च किया. उन्होंने रोहित शेट्टी, अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा, सैफ अली खान जैसी बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू लिया है.
यह भी पढ़ें- Zomato में मोटी सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, '2 दिमाग' वाले फटाफट करें अप्लाई
मिरेकल मैन हैं पिता गौतम अल्लाहबादिया
रणवीर के पिता गौतम अल्लाहबादिया को मिरेकल मैन के नाम से जाना जाता है. जब IVF की बात आती है तो वे एक बड़ा नाम हैं. उनकी ऑफिशियल वेबसाइट के मुकाबिक गौतम अल्लाहबादिया के नाम भारत की पहली ट्रांस-एथनिक सरोगेट प्रेग्नेंसी और पहली समलैंगिक कपल प्रेग्नेंसी है. उन्होंने अपनी बिल्डिंग के गैराज से शुरुआत की और बाद में इसे एक क्लिनिक और एक छोटे लैब में बदल दिया जहां वे सीमन प्रोसेसिंग करते थे. उन्होंने एक IVF सेंटर शुरू किया और इसका नाम रोटुंडा रखा. रोटुंडा भारत में एकमात्र LGBT (लेस्बियन गे बायसेक्सुअल ट्रांससेक्सुअल) फ्रेंडली क्लिनिक है.
यह भी पढ़ें- मिलिए उस महिला IAS से जो 5 बार UPSC में हुईं फेल, आखिरी अटेम्प्ट में बाजी मार लाईं इतनी रैंक
गायनेकोलॉजिस्ट हैं मां स्वाति अल्लाहबादिया
रणवीर अल्लाहबादिया की मां डॉ. स्वाति अल्लाहबादिया दादर में रहने वाली एक फेमस गायनेकोलॉजिस्ट और फर्टिलिटी फिजिशियन हैं.वे पिछले तीस साल से वीमन हेल्थ सेंटर में काम कर रही हैं. स्वाति अल्लाहबादिया ने सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल से मेडिसिन एंड गाइनेकोलॉजी में ग्रेजुएशन औ पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranveer Allahbadia Parents
कितने पढ़े-लिखे हैं रणवीर अल्लाहबादिया के पैरेंट्स? इस परिवार के बारे में करीब से जानें