असफलता से सीखने के लिए साहस की जरूरत होती है. कुछ लोग असफल होने के बाद हार मानकर बैठ जाते हैं लेकिन चंद लोग ऐसे भी होते हैं जो असफलता के बाद हार मानने की बजाय दोगुने ताकत से उठ खड़े होते हैं और अपने मेहनत के दम पर वह मुकाम हासिल करते हैं जो दूसरे लोगों को भी प्रेरणा से भर देता है. जमुई जिले के बूढ़ीखंड गांव के पुष्पेंद्र कुमार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.
यह भी पढ़ें- 35 सरकारी परीक्षाओं में फेल हुए, UPSC क्रैक कर IPS बने यह शख्स, फिर कुछ ही महीनों में क्यों छोड़ दी नौकरी?
IIT खड़गपुर में पढ़ रहे हैं पुष्पेंद्र
पुष्पेंद्र कुमार को सफलता तुरंत नहीं मिली बल्कि उन्हें काफी बार असफलता का सामना करना पड़ा. पहले प्रयास में वे आईआईटी-जेईई पास नहीं कर पाए थे. फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास में न सिर्फ जेईई क्वालिफाई किया बल्कि आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन भी ले लिया. वे फिलहाल आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन कोर्स पूरा करने से पहले ही उनका चयन गूगल कंपनी में डेटा साइंटिस्ट के पद पर हो गया है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिन्होंने 20 साल पहले सुनामी में बच्ची की बचाई थी जान? अब पिता बनकर धूमधाम से कराई शादी
कैंपस प्लेसमेंट से होगी गूगल में एंट्री
साधारण परिवार से आने वाले युवा पुष्पेंद्र के लिए दुनिया की टॉप टेक कंपनियों में से एक गूगल में प्रतिष्ठित पद पर काम करने का मौका मिलना किसी प्रेरणा से कम नहीं है. पुष्पेंद्र ने झारखंड के जसीडीह से 12वीं तक की पढ़ाई की है. उन्होंने साल 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की और अपने दोस्तों के साथ आईआईटी में पढ़ाई का सपना देखा. पुष्पेंद्र अभी अपने अंतिम वर्ष में हैं. गूगल ने आईआईटी खड़गपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया था जिसमें दो हजार से अधिक आईआईटीयन स्टूडेंट्स के साथ पुष्पेंद्र ने भी गूगल के लिए आवेदन किया था.
महज 6 स्टूडेंट्स का हुआ है सिलेक्शन
तीन राउंड के असेसमेंट, इंटरव्यू और कोडिंग टेस्ट के बाद सिर्फ 6 स्टूडेंट्स का चयन गूगल के लिए हुआ जिसमें पुष्पेंद्र भी शामिल हैं. पुष्पेंद्र अब 2025 में अपनी आईआईटी की पढ़ाई पूरी कर गूगल में काम करेंगे. पुष्पेंद्र ने बताया कि अभी उन्हें भारत में गूगल के लिए काम करना है और इसके लिए उन्हें 39 लाख रुपये का पैकेज मिला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pushpendra Kumar
कभी IIT JEE नहीं कर पाए थे पास, अब गूगल से मिल रहा रिकॉर्ड तोड़ जॉब का ऑफर, जानें पुष्पेंद्र कुमार की सक्सेस स्टोरी