Jobs News: यदि आप प्रोफेसर बनने या फिर मेडिकल रेजिडेंट के लिए सारी योग्यता पूरी करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के 113 पदों पर भर्ती शुरू की है. इन सभी पदों पर 1 लाख रुपये या इससे ज्यादा की सैलरी हर महीने दी जाएगी. इसके लिए ईएसआईसी ने नोटिफिकेशन (ESIC Recruitment 2025) भी जारी कर दिया है. ये सभी पद मध्य प्रदेश के इंदौर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (ESIC Medical College Indore) में रिक्त हैं, जिन पर ESIC भर्ती कर रहा है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 20 मार्च तक जारी रहेगी.

ईएसआईसी की वेबसाइट पर होगा आवेदन
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर दिए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन (ESIC Recruitment 2025 Apply) कर सकते हैं. 12 मार्च को जारी नोटिफिकेशन संख्या A-12016/3/2025-ADMN के मुताबिक, योग्य उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म की स्कैन कॉपी और सहायक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी के साथ dean-indore.mp@esic.gov.in के ईमेल पर 20 मार्च की शाम 4 बजे से पहले भेजनी होगी. इसके बाद 26 मार्च को उन्हें अपने ऑरिजिनल दस्तावेजों का वेरीफिकेशन तय पते (डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, 6वीं मंजिल, नंदा नगर, इंदौर, मध्य प्रदेश-452011) पर पहुंचकर कराना होगा. यहीं पर उन्हें 500 रुपये की इंटरव्यू फीस का मूल डिमांड ड्राफ्ट भी अपने दस्तावेजों के साथ जमा कराना होगा. इंटरव्यू फीस केवल सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार से ली जाएगी. इंटरव्यू के लिए आने वाले एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, पीएच उम्मीदवार और नियमित ईएसआईसी कर्मचारियों को कोई फीस नहीं देनी होगी.

लिखित परीक्षा नहीं वॉक-इन इंटरव्यू से होगी भर्ती
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का कोई लिखित एग्जाम नहीं होगा, बल्कि उन्हें सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उसी के आधार पर उन्हें भर्ती करने का फैसला होगा. सभी उम्मीदवारों को एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर भर्ती किया जाएगा बशर्ते वे उससे पहले 70 साल की उम्र के ना हो जाएं. इसके लिए रिटायर्ड और वर्किंग प्रोफेसर आवेदन कर सकते हैं. 

क्या है उम्र सीमा और शैक्षिक योग्यता

  • अधिकतम 69 साल की उम्र के उम्मीदवार प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
  • सीनियर रेजिडेंट पद के लिए ESIC Recruitment 2025 Eligibility Criteria के तहत 45 साल की उम्र रखी गई है. 
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के आरक्षण नियमों के हिसाब से उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

क्या होगी ईसआईसी प्रोफेसर की सैलरी (ESIC Professor Salary)

  • प्रोफेसर पद के लिए 7वें वेतन आयोग के लेवल-13 के अनुसार 1,23,100 रुपये मंथली सैलरी व अन्य भत्ते.
  • एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 7वें वेतन आयोग के लेवल-12 के अनुसार 78,800 रुपये मंथली सैलरी व अन्य भत्ते.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 7वें वेतन आयोग के लेवल-11 के अनुसार 67,700 रुपये मंथली सैलरी व अन्य भत्ते.
  • सीनियर रेजिडेंट पद के लिए 7वें वेतन आयोग के लेवल-11 के अनुसार 67,700 रुपये मंथली सैलरी व अन्य भत्ते.

यहां देखें रिक्त पदों का पूरा ब्योरा

ESIC Jobs

ESIC Jobs

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
esic recruitment 2025 Updates Employees State Insurance Corporation recruit professor and senior residents for indore medical college without written exam Here you know eligibility criteria jobs news
Short Title
Jobs News: यहां मिल रही बिना एग्जाम के 1 लाख रुपये महीना की नौकरी, जानें क्या है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jobs
Date updated
Date published
Home Title

यहां मिल रही बिना एग्जाम के 1 लाख रुपये महीना की नौकरी, जानें क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन

Word Count
521
Author Type
Author