Delhi School Closed: दिल्ली की 'सांसों' में पिछले दो दिन के दौरान भयंकर जहर घुल गया है. ठंड का असर बढ़ते ही पूरे दिल्ली-NCR में स्मॉग (Delhi Smog) की चादर छा गई है, जिससे वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. गुरुवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के 450 का आंकड़ा पार करते ही GRAP-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए. इसके बाद दिल्ली के प्रदूषण में अचानक हुई इस बढ़ोतरी को छोटे बच्चों के लिए बेहद खतरनाक मानते हुए राज्य सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है. स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे, लेकिन राज्य सरकार ने बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होने से बचाने के लिए स्कूलों को ऑनलाइन मोड में क्लासेज चलाने का निर्देश दिया है. इसके लिए गुरुवार देर रात आदेश जारी कर दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखे जाने के फैसले की जानकारी मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर दी है. आतिशी ने एक्स पोस्ट में लिखा, वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूल बंद किए जा रहे हैं. अगले आदेश तक प्राइमरी स्कूल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कराएंगे.
शिक्षा निदेशालय ने भी जारी कर दिया है आदेश
दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को वायु प्रदूषण के कारण बंद रखे जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. यह आदेश देर रात दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से स्कूलों को भेजा गया है. इस आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक कक्षा-5 तक के स्कूलों में फिजिकल क्लासेज बंद रखी जाएंगी. इन स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलाई जाएंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली की हवा 'दमघोंटू' होते ही याद आए नन्हे-मुन्ने, बंद किए गए सारे प्राइमरी स्कूल