डीएनए हिंदी: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए सीआरपीएफ में भर्ती का एक बड़ा मौका आने वाला है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1.30 लाख कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सीधी भर्ती के जरिए लेवल 3 के पद भरे जाएंगे. सीआरपीएफ भर्ती का पूरा प्रोसेस क्या है और इसमें सैलरी कितनी मिलती है, चलिए इसे भी समझ लेते हैं.
CRPF Recruitment 2023 को लेकर जानकारी के मुताबिक भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in जारी किया जा सकता है. ऐसे में कैंडिडेट्स वहीं से आवेदन भी कर सकेंगे.
SBI Jobs 2023: बिना परीक्षा दिए SBI में मिलेगी नौकरी, 1022 पदों पर सिर्फ इंटरव्यू से होगी भर्ती
क्या कहता है गृह मंत्रालय का नोटिफिकेशन
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा जारी नोटिस मेंकुल 1,29,929 पदों पर भर्ती की बात कही गई है. इसमें से 1,25,262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 4,467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं. कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी जो कि इन भर्तियों के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे.
Ministry of Home Affairs has issued a notification regarding recruitment for around 1.30 lakh posts of constables in CRPF pic.twitter.com/XgyaOzj9GL
— ANI (@ANI) April 6, 2023
क्या है आवेदन की पात्रता
ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या पूर्व सेना कर्मियों के मामले में समकक्ष सेना योग्यता होनी चाहिए. नोटिफिकेशन में आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच रखी गई है.
Government Jobs 2023: नए साल में कई सरकारी विभागों में बंपर वैकेंसी, मिस न करें ये चांस
आवेदन के बाद कैसे होगा सेलेक्शन
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के खाली पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करनी होगी, उसके बाद ही वे नौकरी के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे.
यूपी पुलिस के 35,757 पदों के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आवेदन के लिए चेक करें लेटेस्ट अपडेट
सरकारी नौकरी में कितनी होगी सैलरी
वेतन की बात करें तो गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिन उम्मीदवारों का चयन कांस्टेबल के पदों पर होता है और वे 2 वर्ष के प्रोबेशन पीरियड को पार कर लेते हैं तो उन्हें 21700 रुपये से 69100 रुपये तक का पे मैट्रिक्स के आधार पर वेतन दिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CRPF के 1.30 लाख पदों पर होगी भर्ती, सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त मौका, जानें कितनी होगी सैलरी