डीएनए हिंदी: बिहार बोर्ड की परीक्षाएं इस बार सबसे पहले खत्म हो गई थीं और छात्र लंबे वक्त से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बड़ खबर यह है कि कॉपी चेकिंग का काम मंगलवार को पूरा किया जा चुका है. ऐसे में संभावनाएं है कि बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं. उम्मीद है कि इंटरमीडियट के नतीजे अगले हफ्ते तक आ सकते हैं और 18 मार्च तक इसको लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है.
बता दें कि मैट्रिक की कुल 70 लाख और इंटरमीडिएट की 96 लाख कॉपियां चेक की गई हैं और जल्दी काम करने के लिए काम दो अलग-अलग शिफ्ट में किया गया है. अंकों की फीडिंग के लिए सभी मूल्यांकन केंद्र कंप्यूटरों से लैस थे, जिससे कोई गलती न हो और काम भी जल्दी हो.
Government Jobs 2023: नए साल में कई सरकारी विभागों में बंपर वैकेंसी, मिस न करें ये चांस
18 मार्च को आ सकता है रिजल्ट
माना जा रहा है कि रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) से पहले अंकों के वेरिफिकेशन से पहले कुछ समय लगेगा. इसके बाद जल्द ही बिहार बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. BSEB के एक सीनियर अधिकारी ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि अंतरिम रूप से इंटरमीडिएट का रिजल्ट 18 मार्च को घोषित होने की संभावना है जिसका छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NEET PG 2023 Result: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, जानें कैसे कर पाएंगे nbe.edu.in पर चेक
कहां और कैसे चेक करेंगे रिजल्ट
बता दें कि जैसे ही रिजल्ट जारी होने की घोषणा होगी वैसे ही आप अपने इंटरनेट के जरिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से अपने नंबर्स चेक कर सकेंगे. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और रोल कोड भरना होगा. यह छात्रों के एडमिट कार्ड में मौजूद होता है और आप इसकी मदद से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जल्द आने वाला है बिहार बोर्ड का रिजल्ट, पहले 12वीं और फिर आएंगे 10वीं के नतीजे, जानिए कहां से करें डाउनलोड