डीएनए हिंदी: Bihar Board Intermediate Paper Leaked: बिहार में पेपर लीक के मामले थम नहीं रहे हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam) के चौथे दिन इंटरमीडिएट (12वीं) का इंग्लिश का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह प्रश्न पत्र एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले ही लीक हुआ. दरअसल, बिहार बोर्ड का आज यानि शनिवार को पहली शिफ्ट में इंग्लिश और दूसरी में इतिहास का पेपर लिया जाना था, लेकिन एग्जाम शुरू होने से पहले ही अंग्रेजी का पेपर टेलीग्राम और वाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रहा था.
बता दें कि बिहार बोर्ड का यह चौथा पेपर है, जो परीक्षा देने से पहले ही लीक हो गया. इससे पहले मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री का क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. राज्य में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से बिहार बोर्ड की छवि खराब होती जा रही है. हालांकि, फिजिक्स और गणित के पेपर लीक के दौरान बोर्ड की तरफ से स्पष्टीकरण आया था. बोर्ड ने कहा था कि पेपर लीक नहीं हुआ है, बेवजह की अफवाह उड़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- रेलवे में बड़े पद पर नौकरी पाने के लिए अब देना होगा यह एग्जाम, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड का 12वीं कक्षा का शनिवार सुबह इंग्लिश का पेपर था. लेकिन एग्जाम शुरू होने से पहले ही एग्जाम हॉल में कुछ छात्रों को आंसर तैयार करते देखा गया. एग्जाम हॉल के बाहर कुछ छात्र अपने मोबाइल के जरिए आंसर तैयार कर रहे थे. हालांकि, वह पेपर नया था या पुराना इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- Central Bank Of India ने 250 पदों पर निकाली वैकेंसी, चुने गए उम्मीदवार को मिलेगी 89890 रुपये की सैलरी
पेपर असली था या नकली?
लेकिन इन सब वायरल पेपर में एक पैटर्न जरूर देखने को मिल रहा है. जितने भी अब तक पेपर लीक हुए हैं, वह सभी परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही वायरल हुए हैं. कुछ लोग इस इंग्लिश के पेपर को नकली बता रहे हैं. लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि वायरल पेपर असली था या नकली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BSEB 12th Exam Paper Leak: बिहार में बोर्ड परीक्षा से पहले इंग्लिश का पेपर वायरल, जानें असली या नकली?