आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की एक बेटी हैं जिन्होंने अपनी लगन और प्रतिभा के दम पर एकेडमिक और प्रोफेशनल जीवन में बढ़िया प्रदर्शन किया है. उनका नाम हर्षिता केजरीवाल है और उनकी सफलता की कहानी लाखों लोगों को प्रेरणा से भर देती है. उनकी कहानी आईआईटी जेईई प्रवेश परीक्षा जिसे दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक माना जाता है, को क्रैक करने की इच्छा रखने वालों के लिए काफी प्रेरणादायी है.
यह भी पढ़ें- सिर्फ क्रिकेटर नहीं बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इस पोस्ट पर हैं युजवेंद्र चहल, इतनी है मंथली सैलरी
बोर्ड एग्जाम्स में मिले थे इतने पर्सेंट
हर्षिता बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं. उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 98% और अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा में 96% अंक हासिल किए थे. बोर्ड एग्जाम्स से अंक उनके भविष्य के लिए एक ठोस आधार तैयार हुआ. लेकिन असली चुनौती IIT JEE का एंट्रेंस एग्जाम देकर उसे क्लियर करने का था. आईआईटी को देश की कठिन परीक्षा माना जाता है जो काफी प्रतिस्पर्धी है. इस परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. हालांकि हर्षिता IIT-JEE एडवांस परीक्षा में 3322 रैंक लाईं और वह भारत के टॉप आईआईटी कॉलेज में शामिल होने के योग्य हो गईं.
यह भी पढ़ें- कौन है वो दूल्हा जिसकी राष्ट्रपति भवन में हुई शादी? CRPF में इस पद पर हैं पोस्टेड
आईआईटी दिल्ली से इस ब्रांच में की है इंजीनियरिंग
उन्होंने आईआईटी दिल्ली में केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक करने का फैसला किया. यहां भी उन्होंने अपने बैच में टॉप किया. आईआईटी में पढ़ाई के दौरान ही अपनी लगन और कड़ी मेहनत के दम पर उन्हें कई टॉप की कंपनियों की जॉब के ऑफर्स मिले. ग्रेजुएट होने के बाद उन्हें गुरुग्राम की एक टॉप कंपनी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम किया.
यह भी पढ़ें- मिलिए अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल से, CBSE में 96%, JEE क्रैक कर IIT दिल्ली से पढ़ाई, अब यहां कर रहे जॉब
स्टार्टअप भी चलाती हैं हर्षिता
अपने प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ हर्षिता ने करण द्विवेदी के साथ बेसिल हेल्थ नाम की एक कंपनी की सह-स्थापना भी की है. इस कंपनी का फोकस स्वस्थ, अनुकूलन योग्य और स्थानीय खाद्य उत्पादों पर होता है. अपने करियर और स्टार्टअप के अलावा हर्षिता ने अपनी मां सुनीता केजरीवाल के साथ चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करके अपने पिता अरविंद केजरीवाल को भी सपोर्ट किया. हर्षिता केजरीवाल की कहानी दृढ़ता, कड़ी मेहनत और व्यक्तिगत योगदान के साथ सफल करियर को संतुलित करने का एक आदर्श उदाहरण है जो देशभर के कई युवा उम्मीदवारों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण पेश करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Arvind Kejriwal Daughter Harshita Kejriwal
अरविंद केजरीवाल की बेटी ने इस रैंक से क्रैक किया था JEE एडवांस, IIT दिल्ली से पढ़ाई कर अब यहां कर रहीं जॉब