यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं इसलिए इसे पास करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. आज हम 2019 बैच की यूपीएससी टॉपर आईएएस सृष्टि देशमुख की सफलता की प्रेरक कहानी के बारे में आपको बताएंगे.
Slide Photos
Image
Caption
सृष्टि देशमुख भोपाल की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा BHEL के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की. उन्हें कक्षा 10 में 10 CGPA और कक्षा 12 में 94.3% मार्क्स मिले थे. हालांकि उनका शुरू में लक्ष्य IIT में जाना था लेकिन IIT प्रवेश परीक्षा पास न कर पाने के कारण उन्होंने भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर सृष्टि यूपीएससी उम्मीदवारों को मार्गदर्शन और प्रेरणा देती हैं. उनका मानना है कि सही दृष्टिकोण के साथ आईएएस परीक्षा उतनी कठिन नहीं है, जितनी दिखती है. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा AIR 5 के साथ क्रैक कर ली थी.
Image
Caption
इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. यहां वह अपने जीवन के बारे में जानकारी के साथ यूपीएससी में सफलता के टिप्स साझा करती रहती हैं. यूपीएससी के सफर में उन्हें अपने परिवार से भरपूर समर्थन मिला.
Image
Caption
सृष्टि देशमुख की मां एक शिक्षिका और उनके पिता एक इंजीनियर हैं. एक इंटरव्यू में सृष्टि ने बताया कि रोज़ाना अख़बार पढ़ना और राज्यसभा टीवी (RSTV) देखना उनकी UPSC की तैयारी का मुख्य हिस्सा था. उन्होंने ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल का भी प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया.
Image
Caption
अपनी पढ़ाई के अलावा सृष्टि को संगीत पसंद है और वह हर दिन योग करती हैं. उनकी शादी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से हुई है, जो एक IAS अधिकारी हैं. सृष्टि देशमुख गौड़ा वर्तमान में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में जिला पंचायत की सीईओ हैं. उन्हें 25 जुलाई 2023 को इस पद पर नियुक्त किया गया था.
Short Title
इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड