देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. 22 जुलाई 1970 को नागपुर में जन्मे इस राजनेता का आरआरएस की शाखा से मुख्यमंत्री बनने का सफर काफी दिलचस्प है. जानें कितने पढ़े लिखे हैं महाराष्ट्र के नए सीएम...
Slide Photos
Image
Caption
बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उन्हें सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. इससे उनके तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है.
Image
Caption
देवेंद्र फडणवीस का जन्म 22 जुलाई 1970 को नागपुर हुआ था. उन्होंने इंदिरा कॉन्वेंट में पढ़ाई करने से इनकार कर दिया था क्योंकि यह स्कूल उस प्रधानमंत्री के नाम पर था जिन्होंने उनके पिता को जेल में डाला था. इसके बाद उनका दाखिला सरस्वती विद्यालय में करवाया गया.
Image
Caption
उन्होंने अपनी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई धर्मपेठ जूनियर कॉलेज से पूरी की और नागपुर यूनिवर्सिटी के गवर्नमेंट लॉ क़ॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएशन भी किया है.
Image
Caption
देवेंद्र फडणवीस की पढ़ाई सिर्फ भारत में ही नहीं हुई बल्कि उन्होंने विदेश से भी पढ़ाई की है. उन्होंने जर्मनी के बर्लिन स्थित DSE जर्मन फाउंडेशन फॉर इंटरनेशनल डेवलवेपमेंट से मैथड्स एंड टेक्निक्स ऑफ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है.
Image
Caption
महज 27 साल की उम्र में देवेंद्र फडणवीस नागपुर के सबसे युवा मेयर बने और बाद में महाराष्ट्र के दूसरे ब्राह्मण मुख्यमंत्री बने. धरमपेठ में आरएसएस की शाखा से महाराष्ट्र के सर्वोच्च पद तक देवेंद्र फडणवीस का सफर उनके व्यक्तिगत जोश, रणनीतिक विशेषज्ञता और नेतृत्व गुणों को दर्शाता है.
Short Title
जानें कितने पढ़े-लिखे हैं महाराष्ट्र के नए CM देवेंद्र फडणवीस?