माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन नेने ग्रेजुएट हो गए हैं और उनके पापा डॉ. श्रीराम नेने ने उनके ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यहां जानें उन्होंने किस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है...
Slide Photos
Image
Caption
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने के बड़े बेटे अरिन का हाल ही में ग्रेजुएशन पूरा हुआ है. अरिन के पैरेंट्स ने ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अरिन को यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया के विटर्बी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से डिग्री मिली है. इस दौरान उनके माता-पिता भी इस खुशी को शेयर करने के लिए यूनिवर्सिटी के कैंपस में मौजूद थे.
Image
Caption
डॉ. श्रीराम नेने ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अरिन के दीक्षांत समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'एक हफ्ते के काम में सबकुछ. मुझे समारोह का हर हिस्सा पसंद आया. अरिन और उसके क्लासमेट्स पर मुझे गर्व है. सबसे अच्छी बात यह माधुरी ने अपना बर्थडे अरिन के ग्रेजुएट होने के साथ मनाया. दोनों के लिए यह बढ़िया तोहफा रहा.'
Image
Caption
माधुरी के बेटे अरिन और मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान के बेटे अरहान ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट पर असिस्ट करके की थी. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की इस फिल्म में दोनों असिस्टेंट डायरेक्टर थे.
Image
Caption
इससे पहले 2023 में माधुरी दीक्षित के छोटे बेटे रयान ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से स्नातक की उपाधि हासिल की थी. माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉक्टर श्रीराम से शादी की थी और अमेरिका चली गईं. इस कपल के पहले बेटे अरिन का जन्म 2003 में हुआ और उनके दूसरे बच्चे रयान का जन्म 2005 में हुआ.
Image
Caption
अगर प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो माधुरी दीक्षित को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर हिट भूल भुलैया 3 में देखा गया था. अब वह वह वेब सीरीज़ मिसेज देशपांडे में दिखाई देंगी. यूएससी विटर्बी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया का इंजीनियरिंग स्कूल है. पहले इसे USC स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था लेकिन क्वालकॉम के सह-संस्थापक एंड्रयू जे. विटर्बी के 52 मिलियन डॉलर के दान के बाद इसका नाम बदल दिया गया.
Short Title
किस विदेशी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुए माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन?
Madhuri Dixit son Arin Nene graduated from University of Southern California Viterbi School of Engineering He has worked in this Bollywood movie see graduation ceremony PHOTOS